
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चल रहा निर्माण कार्य
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चल रहे निर्माण कार्य में ताला कोर जोन के बरूहा नाला एवं एक अन्य स्थान से सरकारी वाहन मे रेत लाकर निर्माण कार्य में उपयोग किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि उक्त निर्माण कार्य के लिए बकायदा टेंडर हुआ उसमें निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली सामग्री की व्यवस्था स्वयं ठेकेदार द्वारा की जानी थी, इसके बाद भी बफर जोन से रेत निकाली जा रही है जिसे बकायदा सरकारी वाहन से लाया जा रहा है। इस विषय पर ताला परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सिंह ने कहा कि कहीं पर रेत रखी हुई है तो उसे लाने ले जाने के लिए वाहन का प्रयोग किया जा सकता है। छोटे मोटे निर्माण कार्यो में रेत का उपयोग होता है तो उसके लिए बकायदा मांग पत्र तैयार कर बडे अधिकारियों से अनुमति भी ली जाती है। निर्माण कार्य में जो रेत का उपयोग हो रहा है उसमें विभाग की कोई भूमिका नहीं है।
Updated on:
22 Mar 2025 03:49 pm
Published on:
22 Mar 2025 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
