26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चना और सरसों की बोरी में छिपा रखी थी अंग्रेजी शराब

मुखबिर की सूचना हुई कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification
English liquor was hidden in gram and mustard sack

चना और सरसों की बोरी में छिपा रखी थी अंग्रेजी शराब

उमरिया. अमरपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मुडग़ुड़ी में भारी तादाद में बिक्री के लिए अंग्रेजी शराब रखी हुई है। जिसकी जानकारी अमरपुर चौकी प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह के निर्देशन में चौकी प्रभारी अमरपुर सुन्द्रेश सिंह द्वारा स्टाफ के साथ ग्राम मुडग़ुड़ी निवासी रमेश जायसवाल के घर की तलाशी ली गई। जहां आरोपी ने चना व सरसो के बोरियो के अंदर अंग्रेजी शराब छिपा कर रखे हुए था। पुलिस ने मौके से 60 बोतल वियर 189 पाव मैग डावल नंबर वन व्हिसकी व 130 पाव इम्पीरियल ब्लू व्हिसकी कुल शराब 96 लीटर 400 एम एल कुल कीमती 62 हजार 140 रूपये जब्त की गई। आरोपी रमेश जायसवाल के बताए अनुसार अंग्रेजी शराब दुकान बरही के रानू सिंह सिकरवार व लखन सिंह परमार के द्वारा बोलेरो वाहन से लाई गई थी। उसने कमीशन मे शराब को चुपचाप तरीके से घर के अंदर छुपा कर रखा था। पुलिस ने रमेश जायसवाल व अंग्रेजी शराब दुकान बरही के मैनेजर रानू सिंह सिकरवार व कर्मचारी लखन सिंह परमार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।