24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दरबार में हर मन्नत होती है पूरी

माता बिरासिनी के दरबार मे लगेगा भक्तों का तांता

less than 1 minute read
Google source verification
Every vow in this court is full

इस दरबार में हर मन्नत होती है पूरी

बिरसिंहपुर पाली. चैत्र नवरात्र का शुभारंभ आज से होगा। पूरे नौ दिन तक चलने वाले इस महापर्व के दौरान माता बिरासिनी के दरबार मे भक्तों की अपार भीड़ मातारानी के पूजा अर्चना के लिए पहुचेगी। सुबह माता बिरासिनी की पूजा अर्चना हवनादि कर कलश स्थापित किया जाएगा। मातारानी के दरबार मे प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों दर्शनार्थ रेलिंग की व्यवस्था की गई है साथ ही मन्दिर प्रांगण में बच्चों के मुंडन कर्णछेदन कथाश्रवन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। चैत्र रामनवमी पर्व के दौरान मन्दिर प्रांगण सहित नगर के प्रमुख चौराहे तिराहे सार्वजनिक स्थलों में भारी पुलिस बल तैनात किए गए है जो सुरक्षा व्यवस्था,आवागमन व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
जवारों की स्थापना
माता बिरासिनी के दरबार मे श्रद्धालुओ द्वारा मनोकामना कलश स्थापित करने के लिए मन्दिर प्रबन्ध संचालन समिति के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओ से मनोकामना जवारे ज्योति घी कलश 7 सौ रुपये, मनोकामना तेल जवारे ज्योति कलश 3 सौ 50 रुपये, मनोकामना जवारे कलश 50 रुपये, आजीवन ज्योति घी कलश 15 हजार रुपये,आजीवन तेल कलश 81 सौ रुपये,श्रृंगार बैठकी से पंचमी तक 3 सौ 50 रुपये श्रृंगार छठ सप्तमी 5 सौ 50 रुपये लिए जाएंगे।
सीसीटीवी से होगी निगरानी
मन्दिर प्रांगण में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है जिससे पल पल की निगरानी की जाएगी। मन्दिर के सभी स्थलों में लगे सीसी टीवी का प्रसारण मन्दिर कार्यलय में किया जाएगा।
इनका कहना है
नवरात्र पर्व के दौरान पाली नगर में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए सारी व्यवस्थाएं कर ली गई है, कई सैकड़ा पुलिस जवान भी लगाए जाएंगे।
सचिन शर्मा, एसपी उमरिया