23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे वन अधिकारी, आग से जंगल को बचाने दे रहे जानकारी

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की पहल

less than 1 minute read
Google source verification
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की पहल

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की पहल

बाघों के लिए प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अब जंगल को आग से सुरक्षित रखने के लिए अधिकारी ग्रामीणों के बीच पहुंच रहे हैं। गर्मी आते ही जंगल को आग से सुरक्षित रखना टाइगर रिजर्व के लिए चुनौती हो जाती है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन और वन्य प्राणी दोनों को सुरक्षित रखने के लिए अधिकारी ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं। महुआ बीनने वालों के बीच पहुंचकर समझाइश दे रहे हैं कि पेड़ के नीचे आग लगाने के बाद उसे बुझाकर ही घर जाएं। जंगल के आसपास कहीं आग की सूचना मिले तो तुरंत अपने नजदीकी अधिकारी या उच्च अधिकारियों को जानकारी दें। आग से वन और वन्य प्राणी दोनों को ही नुकसान होता है।
ताला परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सिंह ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनके साथ जमीन में बैठकर आग के नुकसान के बारे में जानकारी दी और उन्हें अपने और अपने स्टाफ का मोबाइल नंबर भी दिया, ताकि कोई भी घटना होने पर तुरंत सूचना मिल सके। पुष्पा सिंह ने ग्राम घघौड, महामन, गोहड़ी, ताला में ग्रामीणों को समझाइश दी। उन्हें आग न लगाने के लिए जागरूक करने के साथ शपथ भी दिलवाई गई। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से जुड़े हुए ग्रामों में लोग मजदूरी के लिए सुबह से ही निकल जाते हैं। शाम को घर पहुंचते हैं। टाइगर रिजर्व प्रबंधन के अधिकारी और ताला परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पा सिंह ग्रामीणों के बीच बैठने के लिए रात में गांव पहुंचते है। ग्रामीणों के साथ चर्चा कर उन्हें समझाइश देने के साथ जंगल के नुकसान के बारे में बताते हैं। ग्रामीण भी अधिकारियों की बात मानकर सहयोग करने के लिए विश्वास दिलाते हैं।