
High profile gambling was going on in Bandhavgarh's private resort, calling to pressurize
उमरिया. संभाग भर की पुलिस इन दिनों जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान चलाकर कर छापामार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके जुआ सट्टा का करोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जुआ खिलाने का नया-नया तरीका कारोबारी ढूंढ रहे है। वहीं गांव व कस्बों में पुलिस अभी तक जुआ पकड़ रही थी। लेकिन अब जुआ का कारोबार उमरिया में हाई प्रोफाइल ढंग से खिलाए जाने पर पुलिस को सूचना मिली थी जहां पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 14 जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 50 लाख रुपए का मशरूका जब्त किया है। शुक्रवारक को बंाधवगढ़ टाइगर रिसर्व स्थित एक निजी रिसॉर्ट में जुएं का बड़ा करोबार पकड़ाये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जुआं खेलते 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों में उमरिया, जबलपुर, कटनी, शहडोल के लोगों का नाम शामिल है । जिनके पास से नगदी समेत कुल 50 लाख का मशरुका जब्त किया गया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिली थी की बांधवगढ़ के एक निजी रिसोर्ट पर जुआ का बड़ा करोबार संचालित हो रहा है। पकड़े गए लोगों में कई बड़े व्यवसायी, सफेदपोश नेता समेत बड़े घरानों के के लड़को के नाम सामने आ रहे है । कार्यवाही में 14 आरोपियों को हिरासत में लिया जिनमें उमरिया से उद्धव खट्टर, जयराम सिंधी बुढ़ार, मोहन निवासी बुढ़ार, अनिल गुप्ता निवासी धनपुरी, अकेश गुप्ता निवासी धनपुरी, नीरज निवासी धनपुरी, इमरान खान निवासी सोहागपुर , तौफिक खान निवासी बिरसिंहपुर पाली, मोइन अली निवासी सोहागपुर पर जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है इनके पास से तीन गाडिय़ा व आठ मोबाइल जब्त किए गए है ।
पुलिस पर बनाए दबाव
उमरिया सहित आस-पास के जिलों से जुआ खेलने बांधवगढ़ पहुंची हाई प्रोफाइल जुआरियों की टीम पर पुलिस ने जैसे ही छापामार कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया तो पुलिस के पास माननियों के फोन घनघनाना शुरू हो गया। छापामार कार्रवाई में फड़ से जब्त पैसों को वापस लेने व कार्रवाई न करने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने का सिलसिला घंटो चलता रहा लेकिन पुलिस ने अपनी अधिकारों का प्रयोग करते हुए आरोपियों पर केश दर्ज कर लिया है।
Published on:
28 May 2022 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
