7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होलीकोत्सव : हर्बल गुलाल की खुशबू से महक उठेंगी उमरिया की गलियां

स्व सहायता समूह की महिलाएं मुदरिया में तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल

less than 1 minute read
Google source verification
स्व सहायता समूह की महिलाएं मुदरिया में तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल

स्व सहायता समूह की महिलाएं मुदरिया में तैयार कर रहीं हर्बल गुलाल

उमरिया की गलियों में मुदरिया में तैयार हर्बल गुलाल की खुशबू महकेगी। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने प्राकृतिक हर्बल गुलाल तैयार किया है। होली के पर्व पर मुदरिया में सरस्वती आजीविका स्वसहायता समूह की अध्यक्ष राधा सिंह द्वारा पलाश, गुलाब, गुड़हल एवं पालक से हर्बल गुलाल बनाया गया है।

इस हर्बल गुलाल से त्वचा में कोई नुकसान नहीं होगा एवं पर्यावरण की सुरक्षा में भी कारगर होगा । हर्बल गुलाल बनाने का आइडिया समूह की अध्यक्ष राधा सिंह को ग्राम नोडल द्वारा प्रेरित करने से प्राप्त हुआ। इस गुलाल की खास बात है कि गुलाल में किसी भी तरह के रसायन का उपयोग नहीं किया गया है। गुलाल पूरी तरह से प्राकृतिक और पर्यावरण के अनुकूल है। आस-पास के ग्रामों में जुड़े समूह से समस्त परिवारों को हर्बल गुलाल उपयोग करने के लिये राधा सिंह द्वारा अपील की गई है।
ग्राम नोडल ऋचा बिरथरे का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर हर्बल गुलाल बनाने की विधि देखकर समूह के सदस्यों को अवगत कराया। राधा सिंह का कहना है कि गुलाल बनाना बहुत आसान है कम लागत में इसे बनाया जा सकता है, ये पूरी तरह से केमिकल से फ्री है , त्वचा के लिये लाभकारी है।

जिला प्रबंधक लघु उद्यमिता महेन्द्र बारस्कर का कहना है कि हर्बल गुलाल लोगों को बहुत पसंद आ रहा है । आने वाले वर्ष में ये गुलाल बहुतायत में बनाया जायेगा। जिला परियोजना प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने बताया कि आगामी वर्षो में स्थानीय हाट बाजार एवं आजीविका मार्ट के माध्यम से इसकी बिक्री करायी जाएगी। जिससे एक ओर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा वही दूसरी ओर स्व सहायता समूहों को अतिरिक्त आय का स्त्रोत बढ़ेगा।