
पानी की मांग को लेकर सैकड़ों आदिवासियो ने घेरा कलेक्ट्रेट
उमरिया. गर्मी के आहट से पहले ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या ने पैर पसारना शुरु कर दिया है। जिसे लेकर अभी से ग्रामीण चिंतित नजर आने लगे हैं। इससे पहले की पेयजल के लिए भयावहन स्थिति निर्मित हो उन्होने समुचित व्यवस्था की मांग उठानी शुरु कर दी है। हालंाकि जिले के कुछ ऐसे भी क्षेत्र है जो कि जल अभावग्रस्त है और यहां लोगों को जल संकट से जूझना पड़ता है। जिले के आकाशकोट इलाके 25 गंाव के आदिवासियों ने पानी की समस्यां के निराकरण को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। पानी की मंाग को लेकर जिले के सामुदायिक भवन एकत्रित आदिवासियों ने नारों के साथ नगर का भ्रमण किया और कलेक्ट्रेट पहुचे। इस दौरान आदिवासियों ने तख्तियों के माध्यम से गांव में पानी की किल्लत और जद्दोजहद के नारों का तख्ती के माध्यम से प्रदर्शन भी किया। आदिवासियों ने अपनी दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपते समय बताया कि पानी की समस्यां को दूर करने के लिए प्रशासन डिण्डौरी जिले के बेलगांव के बेलगडा बांध से पानी को लिफ्ंिटग के माध्यम से गांव तक पहुचाया जाए साथ पर्वतीय इलाके में किसानों की कृषि योग्य भूमि का समतलीकरण कराया जाए । जिससे उसका किसानों को लाभ मिल सके।
कानून के बाहर जाकर लड़ेगे लडाई
आदिवासियो के अंादोलन का प्रतिनिधित्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण तिवारी ने गांव में पानी एवं मूल भूत सुविधाओं की कमीं को जल्द से जल्द दूर करने की मंाग की। इस दौरान श्रवण तिवारी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी वे संवैधानिक तरीके से धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर ग्रामीणों के समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे है अगर प्रशासन ने समय रहते उनकी समस्याये नही सुनी तो वे कानून के बाहर जाकर आंदोलन करेंगे।
Published on:
24 Feb 2019 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
