22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई से ग्रीन हाउस पर पड़ रहा प्रभाव

दस्तक समूह ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

less than 1 minute read
Google source verification
Indiscriminate felling of trees and plants is affecting the greenhouse

Indiscriminate felling of trees and plants is affecting the greenhouse

उमरिया. विकास संवाद द्वारा गठित दस्तक युवा, बाल, महिला एवं किशोरी समूहों ने आकाशकोट के बिरहुलिया, कटरिया, अमुवारी, कोहका -47 एवं अमडी में विश्व पर्यावरण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रैली, पेंटिग प्रतियोगिता, कविता, स्लोगन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में समूह के 103 सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
परियोजना के साथी जितेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि हमारे अवैज्ञानिक व्यवहार एवं अत्यधिक संग्रह की प्रवृत्ति ने संपूर्ण विश्व को मौत के मुहाने में लाकर खड़ा कर दिया है। पर्यावरण का चक्र टूट रहा है, पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई की वजह से ग्रीन हाउस प्रभाव बढ़ गया है। दिनों दिन गर्मी बढ़ रही है, मौसम पूरी तरह से गड़बड़ा गया है। कई तरह की वनस्पतियां एवं जीव जंतु विलुप्त हो गए हैं या फिर विलुप्तता के कगार में हैं। ऐसे में विकास संवाद समिति द्वारा दस्तक समूह के माध्यम से आकाशकोट के 25 गांवों में पर्यावरण जनजागरूकता फैलाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में संपत नामदेव, फूल बाई सिंह, वृंदावन सिंह एवं नगीना सिंह सक्रिय रूप से जुड़े हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश तिवारी, लवकुश सिंह, माया सिंह, संतोष सिंह, राजा राम बैगा, बसंती सिंह, रवि यादव प्रीती बैगा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।