28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां शाम होते ही छा जाता है अंधेरा, चिमनी के सहारे गुजारा कर रहे ग्रामीण

ग्राम खैरभार के चारों ट्रांसफार्मर खराब

less than 1 minute read
Google source verification
It becomes dark here in the evening, villagers are living with the help of chimney

It becomes dark here in the evening, villagers are living with the help of chimney

चंदिया फीडर अंतर्गत ग्राम खैरभार स्थित चारों ट्रांसफार्मर पिछले क़ई महीने से खराब स्थिति में पड़े हुए हैं, जिस वजह से पूरे गांव में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। स्थानीय ग्रामीणों व किसानों ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है।

बताया जाता है कि खैरभार में शासकीय विद्यालय के पीछे लगा ट्रांसफार्मर तो लंबे समय से खराब पड़ा हुआ है। इसके अलावा अलिन्दू सिंह के घर के पास, शिवमंगल सिंह के घर के पास और ध्यान सिंह के घर के पास लगे ट्रांसफार्मर भी खराब पड़े हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले की शिकायत चंदिया बिजली विभाग कार्यालय में क़ई बार की गई है, जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। किसान परेशान हैं। बताया जाता है कि मामले की शिकायत के बाद शासकीय विद्यालय के पीछे मौजूद बिगड़े ट्रांसफार्मर को विभागीय स्तर पर मंगलवार की दोपहर बदला जा रहा है, जिससे गांव के कुछ हिस्सों में विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है। सवाल यह उठता है कि बिजली विभाग ने अब तक इस गांव की सुध क्यों नहीं ली। हालांकि इसकी शिकायत जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को भी की गई थी, लेकिन उन्होंने भी ग्रामीणों की समस्या पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा यहां के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

Story Loader