23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जनआक्रोश यात्रा का 24 को उमरिया में होगा प्रवेश, जगह-जगह होगा स्वागत

कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक में हुई तैयारियों पर चर्चा

2 min read
Google source verification
Janakrosh Yatra will enter Umaria on 24th, will be welcomed at many places

Janakrosh Yatra will enter Umaria on 24th, will be welcomed at many places

उमरिया. कांग्रेस की जन आक्रोष यात्रा आगामी 24 सितंबर को जिले में प्रवेश करेगी। इस दौरान मानपुर तथा बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसको लेकर कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें किसानों, युवाओं, व्यापारियों, महिलाओं तथा कार्यकर्ताओं को अधिकाधिक संख्या में सहभागी बनाने तथा रूप-रेखा तय करने पर चर्चा की गई। पार्टी के जिला समन्वय समिति की बैठक अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता तथा प्रदेश महासचिव व संगठन प्रभारी जगदीश सैनी की उपस्थिति में हुई। इस मौके पर यात्रा का रूट, रास्ते में होने वाली नुक्कड़ नाटक तथा आमसभाओं एवं स्वागत प्वाईन्ट पर चर्चा की गई तथा पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से कांग्रेस ने प्रदेश भर में जनआक्रोष यात्राएं निकालने का निर्णय लिया है। मप्र विधानसभा में पूर्व नेताप्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया की अगुवाई में यात्रा का शुभारंभ रीवा से होगा। यात्रा सीधी, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर होते हुए रायसेन में संपन्न होगी। 24 को पहुंचेगी यात्रा बताया गया है कि यात्रा 24 सितंबर को ब्यौहारी के रास्ते बल्हौड, सेमरा होते हुए मानपुर पहुंचेगी। मानपुर में यात्रा प्रभारी अजय सिंह राहुल भैया आमसभा को संबोधित करेंगे। 25 सितंबर को ताला से पुन: रवाना होकर जन आक्रोष यात्रा धमोखर, बरबसपुर से उमरिया पहुंचेगी। जहां पूर्व मंत्री अजय सिंह एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे। चंदिया में कांग्रेस की आमसभा को संबोधित करने के पश्चात यात्रा कटनी जिले की ओर प्रस्थान करेगी। बैठक मे पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, संगठन मंत्री संजीव खण्डेलवाल, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष रामगोपाल दाहिया, इंजी. विजय कोल, धु्रव सिंह, उदयप्रताप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, संजय अग्रवाल, मुकेश मिश्रा, सुजान अग्रवाल, अशोक मिश्रा, शिशुपाल यादव, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह अब्बू, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अंजू सिंह, मिथलेश राय, सतीलाल बैगा, शकुंतला धुर्वे, ओमकार सिंह बबलू, राजीव सिंह बघेल, वासुदेव सिंह उंटिया, गोविन्द सिंह, बेबी शबनम सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित रहे। पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा बने सहप्रभारी गौरतलब है कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से निकलने वाली जन आक्रोष यात्राओं की जिम्मेदारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को सौंपी गई है। जिनके नेतृत्व में सहप्रभारी भी बनाए गए हैं। पूर्व विधायक राजेन्द्र मिश्रा, रामगरीब कोल, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, तरूण भनोट, उमरिया के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, संजू शर्मा तथा रमाशंकर पटेल को इस यात्रा का सहप्रभारी बनाया गया है।