मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुमानित प्रस्तावित वृद्धि का परीक्षण करने के पश्चात जिले में कुल 355 लोकेशन में प्रस्तात प्रस्तुकत किया गया था। इनमें शहरी लोकेशन 50 तथा ग्रामीण लोकेशन 355 हैं। जिला पंजीयक ने बताया कि जिले में तहसील बांधवगढ में 51 लोकेशन में, बिलासपुर में 16 लोकेशन में, चंदिया तहसील में 59 लोकेशन, करकेली तहसील में 29 लोकेशन में, मानपुर तहसील में 122 लोकेशन, नौरोजाबाद तहसील में 37 लोकेशन में तथा पाली तहसील में 41 लोकेशन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। लोकेशन का निर्धारण कम से कम तीन पंजीकृत दस्तावेजों एवं न्यूनतम 2 से अधिक मूल दस्तावेजों पर पंजीयन के पश्चात किया गया है तथा रोड एवं रोड के अंदर की दरों में युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई की गई है।