scriptउमरिया जिले के बांधवगढ़ और मानपुर सहित इन तहसीलों में बढऩे वाले हैं जमीनों के दाम | Patrika News
उमरिया

उमरिया जिले के बांधवगढ़ और मानपुर सहित इन तहसीलों में बढऩे वाले हैं जमीनों के दाम

पंजीयन दर निर्धारण करने जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में किया गया अनुमोदन

उमरियाMar 13, 2025 / 04:03 pm

Ayazuddin Siddiqui

पंजीयन दर निर्धारण करने जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में किया गया अनुमोदन

पंजीयन दर निर्धारण करने जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में किया गया अनुमोदन

मप्र बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों के नियम के तहत उमरिया जिले में उप खंड स्तर से स्थावर संपत्तियों के पुनरीक्षित बाजार मूल्य वृद्धि प्रस्ताव का कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति द्वारा अनुमोदन कर दिया गया है। बैठक में वन मंडलाधिकारी विवेक सिंह, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण जीआर गायकवाड, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले, नगर पालिका उमरिया के प्रतिनिधि सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।जिला पंजीयक एवं जिला संयोजक पंकज कोरी ने बताया कि पंजीबद्ध दस्तावेजों जहां अधिक बाजार मूल्य पर दस्तावेजों का पंजीयन हुआ है।
मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुमानित प्रस्तावित वृद्धि का परीक्षण करने के पश्चात जिले में कुल 355 लोकेशन में प्रस्तात प्रस्तुकत किया गया था। इनमें शहरी लोकेशन 50 तथा ग्रामीण लोकेशन 355 हैं। जिला पंजीयक ने बताया कि जिले में तहसील बांधवगढ में 51 लोकेशन में, बिलासपुर में 16 लोकेशन में, चंदिया तहसील में 59 लोकेशन, करकेली तहसील में 29 लोकेशन में, मानपुर तहसील में 122 लोकेशन, नौरोजाबाद तहसील में 37 लोकेशन में तथा पाली तहसील में 41 लोकेशन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है। लोकेशन का निर्धारण कम से कम तीन पंजीकृत दस्तावेजों एवं न्यूनतम 2 से अधिक मूल दस्तावेजों पर पंजीयन के पश्चात किया गया है तथा रोड एवं रोड के अंदर की दरों में युक्तियुक्तकरण की कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Umaria / उमरिया जिले के बांधवगढ़ और मानपुर सहित इन तहसीलों में बढऩे वाले हैं जमीनों के दाम

ट्रेंडिंग वीडियो