23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 : नहीं होगी जनसभा और रैली, शाम 5 बजे से थम जाएगा चुनावी शोरगुल

घर-घर जाकर प्रत्याशी कर सकेंगे प्रचार-प्रसार

2 min read
Google source verification
Madhya Pradesh Assembly Election-2023: There will be no public meeting and rally, election noise will stop from 5 pm onwards

Madhya Pradesh Assembly Election-2023: There will be no public meeting and rally, election noise will stop from 5 pm onwards

जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों बांधवगढ़ एवं मानपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान 17 नवंबर को होगा। मतदान के 48 घंटे पूर्व यानी 15 नवंबर की शाम 5 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार थम जाएगा। इस अवधि में रैली, जन सभा के माध्यम से प्रचार-प्रसार नहीं किया जा सकेगा। प्रत्याशी केवल घर-घर संपर्क कर अपने पक्ष में प्रचार-प्रसार कर सकेंगे।

विदित हो कि बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 9 अभ्यर्थी तथा मानपुर विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 अभ्यर्थियों में भाजपा से शिवनारायण ज्ञान सिंह, इंडियन नेशनल कांग्रेस से सावित्री सिंह धुर्वे, विंन्ध्य जनता पार्टी से जगदीश सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से बाला सिंह टेकाम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से माधुरी सिंह, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक से राजभान सिंह, सपाक्स पार्टी से सावित्री कोल व निर्दलीय कांती देवी मरावी तथा चमरू कोल शामिल हैं।

इसी तरह 90 मानपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 10 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है जिसमें उषा कोल आम आदमी पार्टी से, तिलक राज सिंह इंडियन नेशनल कांग्रेस से, मीना सिंह भारतीय जनता पार्टी से, अन्नू कोल सपाक्स पार्टी से, राज कुमार बैगा विंन्ध्य जनता पार्टी से, राजेंन्द्र बैगा पीपल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक से, राधेश्याम कुकोडिया गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से, शंभू सिंह भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से, छत्रपति व सीमा सिंह निर्दलीय शामिल है।

16 नवंबर को मतदान दल होगा रवाना

विदित कि दोनों विधानसभा क्षेत्र मानपुर तथा बांधवगढ़ के लिए मतदान 17 नंवबर को होगा जिसकी समस्त तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। मतदान के लिए 16 नवंबर को स्थानीय पॉलीटेक्निक कॉलेज से मतदान सामग्री वितरित की जाएगी। जहां वाहनों के माध्यम से दल मतदान कराने के लिए संबंधित मतदान केंद्र के लिए रवाना होगा तथा पहुंचने की रिपोर्ट भेजेंगे।

मतदान दलों के ठहरने के लिए भवनों को किया अधिग्रहित

जिले की विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ़ एवं मानपुर के लिए मतदान दल 15 नवंबर को जिला मुख्यालय आएंगे तथा 16 नवंबर को मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान कर 17 नवंबर को मतदान समाप्ति के बाद वापस आएंगे। मतदान दलों के ठहरने के लिए 15 नवंबर से 18 नवंबर तक भवनों को अधिग्रहित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने बताया कि जिन भवनों को अधिग्रहित किया गया है उसमें शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया, आईटीआई भवन उमरिया, आरसी स्कूल उमरिया, शासकीय बालक उमावि कालरी उमरिया, मंगल भवन उमरिया, सगरा मंदिर स्थित सामुदायिक भवन उमरिया, रानी दुर्गावती सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैण्ड, रैन बसेरा सगरा मंदिर रोड उमरिया शामिल है। उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद उमरिया भवनों में मतदान दलों के ठहरने के लिए नियत दिनांक को भवनों की साफ सफाई एवं आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है।