
रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक : आय व सुविधाएं बढ़ाने का रखा प्रस्ताव
उमरिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई । उक्त बैठक नवागत एसडीएम डॉ योगेश तुकाराम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समिति के सचिव बीएमओ डॉ बीएस चंदेल, सीनियर मेडिकल आफिसर डॉ बीके प्रसाद, मेडिकल ऑफिसर डॉ अभिषेक मिश्रा, बीपीएम रेखा बाधवानी, राजकुमार सिंह, शंकर कोले, सुनील मिश्रा , ज्ञानेंद्र मिश्रा एवं सामाजिक कार्यकर्ता तथा समिति के पदेन सदस्य ओपी द्विवेदी, हरीश विश्वकर्मा, आशुतोष त्रिपाठी, त्रिवेणी द्विवेदी, राहुल द्विवेदी एवं विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में अंकित पांडेय एसडीओ फारेस्ट मौजूद रहे। बैठक में सीएचसी मानपुर की स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने एवं कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई तथा रोगी कल्याण समिति की आय में वृद्धि करने संबंधी सुझाव सदस्यों द्वारा दिए गए। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा अस्पताल परिसर में बनने जा रहे व्यवसायिक प्रतिष्ठान के निर्माण को स्थानाभाव की वजह से स्थगित करने के प्रस्ताव दिए गए तथा सीएचसी मानपुर में प्राइवेट वार्ड के निर्माण एवं आईसीयू के निर्माण हेतु चर्चा भी हुई। जनभागीदारी से या दानदाताओं से शव वाहन की उपलब्धता के संबंध में भी चर्चा की गई। बैठक उपरांत रोगी कल्याण समिति के सदस्य ओपी द्विवेदी द्वारा हास्पिटल को दो व्हीलचेयर स्व. पंडित राम ललन द्विवेदी पूर्वसरपंच की पुण्य स्मृति में प्रदाय की गई। जिससे कि निश्चित रूप से यहां पर मरीजों को लाभ पहुंचेगा। बैठक में समिति के अध्यक्ष एसडीएम डॉ योगेश तुकाराम द्वारा मानपुर सीएचसी अंतर्गत दो पीएचसी को चिन्हित कर उन्हें सर्व सुविधायुक्त बनाने के संबंध में ब्लाक मेडिकल आफिसर को निर्देशित किया गया।
Published on:
26 Dec 2019 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
