scriptस्टंट कर रहे थे नाबालिग, वायरल हो गया वीडियो और फिर पुलिस ने निकाला जुलूस | Patrika News
उमरिया

स्टंट कर रहे थे नाबालिग, वायरल हो गया वीडियो और फिर पुलिस ने निकाला जुलूस

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, कुछ घंटे के बाद ही गाड़ी एवं गाड़ी मालिकों का पता लगाकर थाने बुलाया

उमरियाFeb 06, 2025 / 04:48 pm

Ayazuddin Siddiqui

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, कुछ घंटे के बाद ही गाड़ी एवं गाड़ी मालिकों का पता लगाकर थाने बुलाया

वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस, कुछ घंटे के बाद ही गाड़ी एवं गाड़ी मालिकों का पता लगाकर थाने बुलाया

शहर के व्यस्ततम चौक रेलवेे स्टेशन की तरफ तीन गाडिय़ों में लगभग 8 से 10 बच्चे एवं बच्चियां सवार होकर निकले। ये स्टंट करते चल रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
वीडियो के वायरल होने पर पुलिस की टीम हरकत में आई और कुछ घंटे के बाद ही गाड़ी एवं गाड़ी मालिकों का पता लगाया गया। स्टंट में उपयोग की गई तीनों गाडिय़ों एवं गाड़ी मालिकों को थाने बुलाया गया। यहां से नगर निरीक्षक उमरिया बालेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में गाडियों का जुलूस निकाला गया जो विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी चौक पहुंचा। नगर निरीक्षक ने बताया कि तीनों ही गाड़ी मालिकों के विरूद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
गांधी चौक में तीनों गाडिय़ों में पोस्टर चिपकाए गए थे, जिनके माध्यम से संदेश दिया गया कि नबालिगों द्वारा वाहन का संचालन करने पर बडी दुर्घटनाएं घटित हो सकती है। इसलिए आवश्यक है कि पेरेंट्स नाबालिगों को वाहन न दें। जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है। कार्रवाई के दौरान यातायात विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Umaria / स्टंट कर रहे थे नाबालिग, वायरल हो गया वीडियो और फिर पुलिस ने निकाला जुलूस

ट्रेंडिंग वीडियो