
Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana: 50 percent of the target set in the district has been registered
उमरिया. जिले की समस्त 236 ग्राम पंचायतों तथा पांच नगरीय निकायों के 75 वार्डों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भराए जा रहे हैं। इसके साथ ही ई केवायसी, आधार कार्ड बनाने, हितग्राहियों के बैंक में खाता खुलवाने तथा बैंक खातों को आधार से लिंक करने का कार्य भी किया जा रहा है। जिले में निर्धारित लक्ष्य से 50 प्रतिशत महिलाओं द्वारा योजना के आवेदन पत्र भरे जा चुके है।
जिले में 5 अप्रेल को सायं 5 बजे तक 55209 आवेदन फार्म भरे गये हंै जिसमें जनपद पंचायत करकेली में 20820, जनपद पंचायत मानपुर में 16776, जनपद पंचायत पाली में 6608, नगर पालिका परिषद पाली में 2048, नगर पालिका परिषद उमरिया में 3203, नगर परिषद चंदिया में 1871, नगर परिषद मानपुर में 2101 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 1782 आवेदन पत्र भरे जा चुके हैं। इसी तरह 5 अप्रैल को सायं 5 बजे तक 4167 आवेदन पत्र भरे गये जिसमें जनपद पंचायत करकेली में 1495, जनपद पंचायत मानपुर में 1539, जनपद पंचायत पाली में 581, नगर पालिका परिषद पाली में 121, नगर पालिका परिषद उमरिया में 135, नगर परिषद चंदिया में 91, नगर परिषद मानपुर में 116 तथा नगर परिषद नौरोजाबाद में 89 आवेदन पत्र भरे गये।
प्रचार रथ के माध्यम से दी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
प्रदेश शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं निर्णयों की जानकारी आम जन को देने, योजना का लाभ दिलाने के उद्देश्य से जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार रथ गांव गांव में चलाया जा रहा है। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी के मार्गदर्शन में प्रचार रथ इन दिनों पाली जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण कर रहा है। 5 अप्रेल को प्रचार रथ के माध्यम से पहडिय़ा, भिम्माडोगरी, महरोई, अमिलिहा, सेमरिहा, सलैया, चंदनिया, नरवार, शाहपुर, खोलखम्हरा, कुशमहाखुर्द आदि ग्रामों में शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रचार रथ में वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के प्रचार गीत, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पर केन्द्रित मुख्यमंत्री का संदेश, तीन वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म, अंकुर अभियान पर केन्द्रित वीडियो स्पॉट, सीएम राइज स्कूल पर वीडियो स्पॉट तथा पेसा नियमों पर आधारित वीडियो स्पॉट आम जन को दिखाया जा रहा है।
Published on:
06 Apr 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
