8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एसईसीएल कराएगा नीट की परीक्षा की तैयारी, बच्चों को मिलेगी नि:शुल्क आवासीय कोचिंग

6 सितंबर तक कराए जा सकते हैं पंजीयन, 10 को होगी चयन परीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
Now SECL will prepare for NEET exam, children will get free residential coaching

Now SECL will prepare for NEET exam, children will get free residential coaching

उमरिया. एसईसीएल अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क आवासीय मेडिकल कोचिंग प्रदान करेगा। कंपनी द्वारा राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा - नीट की तैयारी में मदद करने के लिए मार्गदर्शन और कोचिंग दी जाएगी। इससे कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले छात्रों खासकर कोयलांचल के ग्रामीण इलाकों के बच्चे जो डॉक्टर बनना चाहते हैं लेकिन मेडिकल कोचिंग का खर्च उठाने में असमर्थ हैं, उनको लाभ होगा। कोचिंग के लिए छात्रों का चयन नीट के समान पैटर्न पर आधारित प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से होगा। कार्यक्रम के तहत बिलासपुर स्थित निजी कोचिंग संस्थान के साथ साझेदारी में 35 छात्रों के बैच को कोचिंग प्रदान की जाएगी। इसमें आल इंडिया टेस्ट सीरीज़ के लिए एनरोलमेंट भी शामिल होगा। कार्यक्रम आवासीय होगा। साथ ही नि:शुल्क आवास और भोजन की सुविधा भी होगी। ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 सितंबर है। चयन परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी। न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी कोचिंग के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। 25 किमी के दायरे का निवासी होना जरूरी आवेदक छत्तीसगढ़ या मध्य प्रदेश का मूल का निवासी होना चाहिए। आवेदक का निवास स्थान या उनका विद्यालय छत्तीसगढ़ के कोरबा, रायगढ़, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर एवं मध्य प्रदेश के उमरिया, अनूपपुर और शहडोल जिलों में एसईसीएल के संचालन क्षेत्रों के 25 किमी के दायरे में होना अनिवार्य है। उपरोक्त के अतिरिक्त आवेदक के माता-पिता/अभिभावकों की कुल आय आठ लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कोचिंग के लिए दी जाने वाली कुल सीटों में कोयला मंत्रालय की नीति के अनुसार आरक्षण भी लागू किया जाएगा, जिसके तहत एससी के लिए 14 प्रतिशत सीटें, एसटी के लिए 23 प्रतिशत और ओबीसी के लिए 13 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी। कोचिंग के लिए आवेदन फॉर्म एवं अधिक जानकारी एसईसीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।