22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिकारियों ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

युवतियों ने सीखा मोबाइल रिपेयरिंग के गुर

2 min read
Google source verification
अधिकारियों ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक  दिशा निर्देश

अधिकारियों ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उमरिया. जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे एवं सहायक संचालक आरएस मरावी ने शासकीय प्राथमिक शाला सिंहपमर, शासकीय हाई स्कूल सिलौडी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मझगवा 61, शासकीय हाई स्कूल भुंडी, शासकीय हाई स्कूल कौडिय़ा 63, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जरहा का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों से कहा कि पढ़ाई पूरी तन्मयता एवं लगन के साथ करें, जिससे परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हो सके। जो विषय समझ में नही आ रहे है, उन विषयों के संबंध में संबंधित शिक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त करें। इस दौरान बच्चों से पढ़ाई के संबंध में सवाल जवाब भी किए गए। जिसका उत्तर बच्चों के द्वारा दिया गया।
आरसेटी में 30 युवतियों ने सीखा मोबाइल रिपेयरिंग के गुर
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत उमरिया के अंतर्गत 30 दिवसीय सेल फोन मरम्मत एवं सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका समापन गुरुवार को हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक लीड बैंक उमरिया टी.के.सिंह एवं महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उमरिया दिनेश मर्सकुले एवं क्षेत्राधिकारी एसबीआई मैन ब्रांच उमरिया उमेश सिंह व आरसेटी निर्देशक सुनील जैन व समस्त आरसेटी स्टॉफ की उपस्थिति में किया गया। जिला अग्रणी प्रबंधक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों का परिचय लेते हुए ऋण संबंधित उचित मार्गदर्शन देकर उनका उत्साहवर्धन कर शुभकामनांए प्रदान की। सभी प्रशिक्षणार्थियों को सेल फोन मरम्मत एवं सेवा प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूर्ण करने और उनकी इस दिशा में अभिरूचि की सराहना करते हुए प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार स्थापित करने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से ऋण सुविधा के संबंध में उचित मार्गदर्शन दिया। उमेश सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्राप्त करने के उनके इस निर्णय एवं उनके द्वारा बताए गये प्रशिक्षण की विभिन्न गतिविधियों व संस्थान में प्राप्त सभी सुविधाओं से प्रभावित होकर आरसेटी संस्थान की भी सराहना की। सभी महिला प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार से जुडऩे के लिये पूंजी के अभाव होने पर ऋण संबंधित जानकारी प्रदान कर सभी का मनोबल बढ़ाया। आरसेटी निर्देशक ने सभी को मोबाईल सेवा कार्य से जुड़े रहने की सलाह दी। साथ ही बताया गया कि प्रशिक्षण से स्वरोजगार की अपार संभावनाएं हैं और आपकी मेहनत व लगन पर निर्भर करता है, कि आप अपने काम को कितने अच्छे तरीके से करते हैं। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।