
People were advised to stay away from drugs, side effects were told
उमरिया. अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के निर्देशानुसार व मार्गदर्शन पर जिले के युवाओं की टीम ने अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर जन जागरूकता के उद्देश्य विभिन्न स्थानों पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर लोगों को नशा ना करने के लिए शपथ भी दिलाई गई एवं डोर टू डोर कैंपेन व दीवारों पर नारे लिखकर लोगों को नशे के दुष्परिणाम बताए गए।
हिमांशु तिवारी ने कहा कि नशा नाश की जड़ है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर मादक द्रव्यों के सेवन के विरुद्ध जनजागरूकता के लिए संकल्पित हों तथा नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहभागी बनें। उन्होंने बताया कि नशे की लत एक गंभीर समस्या है। यह न केवल अपने आप में, बल्कि कई समस्याओं की जड़ है। नशे से ग्रस्त व्यक्ति न केवल स्वयं, बल्कि अपने परिवार, समाज और देश के लिए भी सही नहीं है। नशा गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। वहीं नशे के कारण हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर पड़ जाती है, जिसके भी हमारे ऊपर भयावह परिणाम सामने आ सकते हैं। इसलिए हमें अपने व अपने परिवार के लिए व पूरे समाज के लिए नशे से दूरी बनानी चाहिए। जन जागरूकता के दौरान श्रीधर राव, प्रदीप सोनकर, हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, राहुल सिंह, चंदा गुप्ता, निधि गुप्ता, ललित सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।
Published on:
27 Jun 2023 04:20 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
