11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंकुर कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय में रोपे गए पौधे

युवाओं ने संरक्षण का संकल्प

less than 1 minute read
Google source verification
Plants planted in college under Ankur program

Plants planted in college under Ankur program

बिरसिंहपुर पाली. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के मार्गदर्शन पर युवाओं द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों को चुनकर अंकुर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया जा रहा है। पौध रोपण के साथ ही युवा इनके संरक्षण का संकल्प भी ले रहे हैं। महाविद्यालय प्रोफेसर हरलाल आहरिवर ने विद्यार्थियों को अंकुर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने अंकुर योजना शुरू की है, जिसके तहत नागरिकों को मानसून के दौरान पौधे लगाने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस पहल में भाग लेने वाले नागरिकों को कार्यक्रम में जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्राणवायु पुरस्कार दिया जाएगा। युवा हिमांशु तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को वायुदूत एप के विस्तार रूप से जानकारी देते हुए कहा कि पौधारोपण के लिए हर जिले से चयनित विजेताओं को मुख्यमंत्री द्वारा प्राणवायु अवॉर्ड से सम्मानित कर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके लिए एक वायुदूत एप बनाया गया है जहां एक पौधे का रोपण कर पौधे की फोटो एप के माध्यम से अपलोड की जानी है। वृक्षारोपण के 30 दिन के बाद एक फिर नए पौधे की नई फोटो एप पर अपलोड कर प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।