9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ट्रक में हो रहा था साल की लकड़ी का परिवहन, वन विकास निगम की टीम ने जब्त किया ट्रक

हर्रवाह क्षेत्र में वन विकास निगम की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, की जा रही पूछताछ

हर्रवाह क्षेत्र में वन विकास निगम की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, की जा रही पूछताछ
हर्रवाह क्षेत्र में वन विकास निगम की टीम ने की बड़ी कार्रवाई, की जा रही पूछताछ

जिले के हर्रवाह क्षेत्र में वन विकास निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 13 घन मीटर साल की कीमती लकड़ी को एक ट्रक सहित जब्त किया है। यह कार्रवाई वन अपराधों पर अंकुश लगाने और अवैध रूप से जंगल की लकड़ी के परिवहन को रोकने के उद्देश्य से की गई। जानकारी के अनुसार ट्रक में लादी गई लकड़ी को बिना वैध दस्तावेजों के ले जाया जा रहा था।


सूचना मिलने पर निगम की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को रोका और जांच की। जांच में पाया गया कि लकड़ी का अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है। ट्रक को वन विकास निगम ने जब्त कर कष्टागार में खड़ा कराकर चालक से पूछताछ की जा रही है। साथ ही वन अपराध से संबंधित अन्य व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। वनविकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकरण में पुराना लकड़ी तस्कर एक व्यक्ति की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। वनविकास निगम के अधिकारियों ने बताया कि जंगल की सुरक्षा और अवैध कटाई पर रोक लगाने के लिए नियमित निगरानी की जा रही है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मामले को आगे वन अधिनियम के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।