28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब! दलालों ने शासकीय भूमि का कर दिया था सौदा 

जनसुनवाई में 84 नागरिकों ने सुनाई व्यथा राजस्व प्रकरण में हीलाहवाली के सामने आए प्रकरण

2 min read
Google source verification

image

Shahdol online

Mar 30, 2016

government land deal had news

government land deal had photo

उमरिया. जिले में एक के बाद एक भूमि घोटाले सामने आने के बाद भी इस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लग सका है। फिर वह चाहे चंदिया तहसील का या बांधवगढ़ दलालों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि ये लोग शासकीय भूमि को भी अपना बताकर आम लोगों को ठगने पर तत्तर हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को कलेक्टर के समक्ष पेश हुआ।
शिकायत में नौरोजाबाद वार्ड क्रमांक नौ निवासी महिला अनार बाई ने बताया है कि उसे स्थानीय लोगों ने भूमि खरीदने का सौदा किया था। बकायदा 7.56 लाख रुपए महिला ने अनिल सोनी व अनुपम चतुर्वेदी को दिया भी। इस दौरान बाद में ज्ञात हुआ कि वह भूमि पट्टा अराजी की न होकर शासकीय स्वामित्व वाली है। इस तरह से महिला को ठगकर आरोपियों ने पूरी राशि हड़प ली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर के जांच के निर्देश दिए हैं।
लिपिक मांग रहा था रिश्वत
पुश चिकित्सा विभाग में कार्यरत एक पीडि़त ने पदस्थ बाबू पर उसका टीए निकालने के लिए पैसे मांगने की शिकायत की। राजेश वंशकार ने बताया कि वह चौकीदार के पद पर कार्यरत है। जब उसने टीए की राशि आहरण करने के लिए आवेदन दिया तो लिपिक नौमान सिद्धीकी एवं परस्ते द्वारा आधी राशि की मांग की जा रही है। गरीब फरियादी की शिकायत पर कलेक्टर ने तुरंत विभाग को तलब कर दोषि कर्मचारियों को संकल्प दिलाया। साथ ही उप संचालक को ऐसे लिपिको पर सतत नजर रखने के निर्देश दिए हैं।
डेढ़ साल बाद भी नहीं मिली नकल
जनसुनवाई में कल्दा पटवारी हल्का बिछिया अकबर सिंह निवासी कल्दा ने शिकायत करते हुए बताया कि हल्का पटवारी बिछिया लाल पटवारी ने फौती नामांतरण के लिए डेढ साल पहले 21 सौ लिया था लेकिन आज दिनांक तक फौती नामांतरण नही किया। इसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देशित किया है कि संबंधित पटवारी से राशि वापस दिलाये, नामांतरण कराएं एवं इस कृत्य को दोषी मानते हुए पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।
आंधी तूफान में झड़ गए आम के बौर
कौडिय़ा निवासी लक्ष्मी नारायण पाण्डेय ने शासन से आम बौर झडऩे पर मुआवजे की मांग की। शिकायत में बताया कि खेती में घाटा लगने के बाद अब आम के धंधे से फायदे की आशा थी लेकिन विगत दिनों आंधी तूफान ने उस पर भी पानी फेर दिया। पीडि़ता ने लगाई गई पूंजी को शासन द्वारा मुआवजे के तौर पर दिलाने की मांग की। इसी तरह अन्य शिकायतों में अनुराग गुप्ता सिंहपमर ने लाडली लक्ष्मी योजना मे ंनाम जुड़वाने, फूलचंद्र बैगा छपरौड ने वन अधिकार के वन भूमि को जबरन छीनने, मन्ना निवासी नरवार ने शासकीय निस्तार की भूमि गौठान की भूमि पर मकान बनाने से रोक लगाने, प्यारे लाल सिंह झलवार ने महुआ के पेड़ो पर पूर्ववत कब्जा दिलाने, कमला जयसवाल पाली ने निस्तार का गंदा पानी रोड एवं घर में बहाने पर रोक लगानकी मांग की है।

ये भी पढ़ें

image