कौडिय़ा निवासी लक्ष्मी नारायण पाण्डेय ने शासन से आम बौर झडऩे पर मुआवजे की मांग की। शिकायत में बताया कि खेती में घाटा लगने के बाद अब आम के धंधे से फायदे की आशा थी लेकिन विगत दिनों आंधी तूफान ने उस पर भी पानी फेर दिया। पीडि़ता ने लगाई गई पूंजी को शासन द्वारा मुआवजे के तौर पर दिलाने की मांग की। इसी तरह अन्य शिकायतों में अनुराग गुप्ता सिंहपमर ने लाडली लक्ष्मी योजना मे ंनाम जुड़वाने, फूलचंद्र बैगा छपरौड ने वन अधिकार के वन भूमि को जबरन छीनने, मन्ना निवासी नरवार ने शासकीय निस्तार की भूमि गौठान की भूमि पर मकान बनाने से रोक लगाने, प्यारे लाल सिंह झलवार ने महुआ के पेड़ो पर पूर्ववत कब्जा दिलाने, कमला जयसवाल पाली ने निस्तार का गंदा पानी रोड एवं घर में बहाने पर रोक लगानकी मांग की है।