24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसपी ने कहा- विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य, पढ़ाई पर रखें पूरा ध्यान

एसपी ने अपराध सुपरविजन के दौरान विद्यार्थियों की ली क्लास

less than 1 minute read
Google source verification
SP said- students, the future of our country, keep full attention on studies

SP said- students, the future of our country, keep full attention on studies

बिरसिंहपुर पाली. ग्राम पंचायत घघराड माध्यमिक स्कूल में विद्यार्थियों की कक्षा में पहुंचकर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने उनकी क्लास ली। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को गणित के कई सारे सवाल दिए और उनका हल करने का तरीका भी बताया। पुलिस अधीक्षक ने स्वयं बोर्ड पर लिखकर सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी को छोटी-छोटी जानकारी हमेशा होनी चाहिए क्योंकि फार्मूला से ही गणित को हम हल कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अवेयरनेस व सामान्य ज्ञान की भी जानकारी दी और कई प्रश्न विद्यार्थियों ने पुलिस अधीक्षक से किए व विद्यार्थियों से भी कई प्रश्न किए। उन्होंने यह भी कहा कि आप सभी विद्यार्थी आने वाले हमारे देश के भविष्य हैं आपकी शिक्षा आपको आगे लेकर जाएगी इसलिए आप अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है। जीवन में सफलता प्राप्त करने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा सभी के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण साधन है। यह हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य तो संवार ही सकते हैं और दूसरों का भी भविष्य संवारने में काम आती है। विद्यार्थियों को चाहिए कि वे पूरी लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करें और अपना भविष्य संवारें।
इसके साथ ही अपराध की दृष्टिकोण से अपने आसपास की घटित हो रही घटनाओं के के प्रति भी जागरूक रहने के लिए कहा। इस अवसर पर पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, कोतवाली थाना प्रभारी सुंदरेश मरावी, महिला थाना प्रभारी अरुणा द्विवेदी व पुलिस के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।