इस अवसर पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस की प्रासंगिकता पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों और युवाओं को इससे दूर रहने की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में डॉ. पिंकी सोमकुवर, प्रो. शिवकुमार हल्दकार, डॉ. राजेन्द्र पटेल, महेन्द्र कनौजिया, सुनील हिरवे, दिनेश विश्वकर्मा, मनीष मिश्रा, तब्बसुम बानो, आकांक्षा अग्रवाल, नीतू नामदेव, उवैश अली, शोभा गोस्वामी, शिवराज कोल, उजियारे बैगा व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल आदित्य कुमार राय ने किया।