scriptतंबाकू मुक्त जीवन शैली अपनाने की दिलाई गई शपथ, विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम भी बताए | Patrika News
उमरिया

तंबाकू मुक्त जीवन शैली अपनाने की दिलाई गई शपथ, विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम भी बताए

आदर्श कॉलेज में अहिल्याबाई होल्कर जयंती एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम

उमरियाJun 01, 2025 / 04:07 pm

Ayazuddin Siddiqui

आदर्श कॉलेज में अहिल्याबाई होल्कर जयंती एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम

आदर्श कॉलेज में अहिल्याबाई होल्कर जयंती एवं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर कार्यक्रम

शासकीय आदर्श महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 31 मई को देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती तथा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ एवं राजनीति विज्ञान व्यक्तित्व विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नियाज अहमद अंसारी ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर के त्याग, प्रशासनिक दक्षता, धार्मिक सहिष्णुता और महिला सशक्तिकरण की दिशा में दिए गए योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका जीवन आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

इस अवसर पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस की प्रासंगिकता पर भी विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने तंबाकू सेवन के दुष्परिणामों और युवाओं को इससे दूर रहने की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यार्थियों को तंबाकू मुक्त जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलायी गई। कार्यक्रम में डॉ. पिंकी सोमकुवर, प्रो. शिवकुमार हल्दकार, डॉ. राजेन्द्र पटेल, महेन्द्र कनौजिया, सुनील हिरवे, दिनेश विश्वकर्मा, मनीष मिश्रा, तब्बसुम बानो, आकांक्षा अग्रवाल, नीतू नामदेव, उवैश अली, शोभा गोस्वामी, शिवराज कोल, उजियारे बैगा व विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन ग्रंथपाल आदित्य कुमार राय ने किया।

Hindi News / Umaria / तंबाकू मुक्त जीवन शैली अपनाने की दिलाई गई शपथ, विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणाम भी बताए

ट्रेंडिंग वीडियो