कलेक्टर ने गठित की थी टीम
उमरिया. वन विभाग की जमीन पर वर्षो से किए गए अतिक्रमण की शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर द्वारा उमरिया द्वारा जांच टीम गठित की गई है। कलेक्टर द्वारा गठित टीम गुरुवार को मौके पर जांच करने पहुंची। उल्लेखनीय है कि स्टेशन रोड उमरिया में मुनारे तोड़ कर वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर लिया गया है। कलेक्टर गठित राजस्व और फारेस्ट की टीम मौके पर जांच करने पहुंची। जिसमे राजस्व अमले से पटवारी एवं आरआई व वन विभाग की तरफ से दो रेंजर जांच करने मौके स्थल पर पहुंचे थे। जिनके द्वारा मौका मुआयना कर आवश्यक जांच पड़ताल की गई।
जांच टीम संदेह के दायरे में
उमरिया कलेक्टर द्वारा जिस जांच टीम का गठन किया गया है वह भी संदेह के घेरे में है। बताया जा हरा है कि जांच टीम में कुछ ऐसे भी अधिकारी शामिल हैं जिन्होने पूर्व में उक्त मामले में क्लीनचिट दे दी थी। ऐसे में फिर से उन्ही अधिकारियों के शामिल होने से जांच प्रभावित हो सकती है।
मीडिया कर्मियों को खदेड़ा, एसपी से शिकायत
कलेक्टर द्वारा गठित टीम जब वन विभाग की भूमि पर किए गए अतिक्रमण की जांच करने पहुंची तो कुछ मीडिया कर्मी भी वहां पहुंच गए। जिन्हे अतिक्रमणकारियों द्वारा न केवल कवरेज करने से रोका गया बल्कि उनके साथ धक्का मुक्की भी की गई। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की गई है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं।
इनका कहना है
मीडिया कर्मियों द्वारा शिकायत की गई है। जिसकी जांच कराने के उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी।
विकास कुमार शाहवाल, एसपी उमरिया।