उमरिया

कलेक्टर ने कालरी प्रबंधन से कहा- जो कर्मचारी चले गए हैं, उनका नाम मतदाता सूची से हटवाने में करें सहयोग

कालरी प्रबंधन, पॉवर प्लांट कर्मचारियों के साथ समन्वय बैठक

less than 1 minute read
Aug 28, 2023
The collector asked the coal management - cooperate in removing the names of the employees who have gone from the voter list

उमरिया. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 30 अगस्त तक किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने नौरोजाबाद कालरी कांफ्रेंस सभागार में कालरी प्रबंधन तथा संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र प्रबंधन के साथ बैठक कर छूटे हुए सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, जिन कर्मचारियों के स्थानांतरण हो गये हैं या सेवा निवृत्त होने के बाद यहां से चले गये हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटवाने में सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि दोनों जगह मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप की प्रभावी गतिविधियों का संचालन किया जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिव गोविन्द मरकाम, एसडीएम अमित सिंह, टीआर नाग, महाप्रबधंक प्रदीप कुमार, मुख्य अभियंता सहित तहसीलदार पंकज तिवारी, जिला प्रशासन, कालरी प्रबंधन तथा ताप विद्युत केन्द्र के अधिकारी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को दी जाएगी नि:शुल्क कोचिंग कलेक्टर ने समन्वय बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में दोनों परियोजनाओं में जो ठेकेदार काम कर रहे हैं, पंजीयन करायें तथा वैकेन्सी प्रदर्शित करें जिससे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण तथा रोजगार मिल सके। कालरी प्रबंधन कालरी से निकलने वाले कोयले का असेसमेंट कराये, कालरी प्रबंधन ने बताया कि सी एस आर मद से कालरी क्षेत्र के 25 किलोमीटर क्षेत्र में रहने वाले ऐसे युवा जिन्होंने बायोलाजी विषय से 60 प्रतिशत अंकों से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें नीट परीक्षा की एक वर्ष की नि:शुल्क खाने, रहने की व्यवस्था सहित कोचिंग दी जायेगी, जिनके चयन के लिए केन्द्रीय विद्यालय नौरोजाबाद में 10 सितम्बर को टेस्ट आयोजित किया जायेगा, इच्छुक विद्यार्थी आन लाइन आवेदन कर सकते हैं।

Published on:
28 Aug 2023 04:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर