30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर ने कहा- समय पर स्कूल पहुंचे शिक्षक, बच्चों को शत-प्रतिशत दिलाया जाए कक्षा एक में प्रवेश

स्कूल चले हम अभियान की हुई समीक्षा

less than 1 minute read
Google source verification
The collector said that the teachers reached the school on time, 100 percent admission should be given to the children in class one.

The collector said that the teachers reached the school on time, 100 percent admission should be given to the children in class one.

उमरिया. स्कूल चले हम अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने शत प्रतिशत बच्चों को कक्षा 1 में प्रवेश दिलाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि 1 जुलाई से विधिवत रूप से शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो चुका है। शासन द्वारा शिक्षकों के स्कूल पहुंचने का समय प्रात: 10 बजे तथा स्कूल छोडऩे का समय सायं 5 बजे निर्धारित किया गया है। सभी शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचें तथा छोड़ें। स्कूल में उपस्थित रहने के दौरान शैक्षणिक गतिविधियों को व्यवस्थित रूप से संचालन करें।
विद्यार्थियों को मेन्यू के अनुसार गुणवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन का वितरण किया जाए। इसके साथ ही कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में शत प्रतिशत विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाया जाए। किन्हीं कारणों से जो बच्चें शाला अप्रवेशी रह गए हैं, उनका चिन्हांकन कर प्रवेश दिलाया जाए। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण कराया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास तथा डीपीसी का अमला नियमित रूप से भ्रमण कर स्कूलों का निरीक्षण करें। कलेक्टर ने सभी जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जब भी वह भ्रमण में जाएं तो स्कूलों का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।