
The leader threatened the doctor, said - I will break my hands and legs, I will set the hospital on fire,The leader threatened the doctor, said - I will break my hands and legs, I will set the hospital on fire
उमरिया. बीती रात अस्पताल में स्टाफ नर्स के साथ अभद्रता, गाली-गलौज और आगजनी की धमकी देने पर पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य केशव वर्मा खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार केशव वर्मा की बहू अंकिता पति गौरव वर्मा 26 गत दिवस दर्द एवं कमज़ोरी के कारण जिला अस्पताल में भर्ती थी। रात करीब 10.30 बजे अचानक केशव वर्मा अस्पताल पहुंचे और बिना किसी की अनुमति के लेबर रूम में घुस गये।
प्रतिबंधित स्थान में बिना अनुमति के प्रवेश करने पर वहां मौजूद नर्सिंग स्टाफ ने आपत्ति जताई। इस पर वे भड़क गये और गाली-गलौच करने लगे। आरोप है कि केशव वर्मा ने स्टाफ से कहा कि सिविल सर्जन को जल्दी बुलाओ नहीं तो सब के हाथ पैर तोड़ कर जिला अस्पताल में आग लगा दूंगा। आधी रात के समय केशव वर्मा द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के साथ तेज आवाज में बदसलूकी करने पर वहां अफरा-तफरी मच गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन डॉ. केसी सोनी द्वारा थाना कोतवाली में शिकायत की गई। जिस पर पुलिस ने केशव वर्मा के विरुद्ध धारा 353, 186, 506, 3/4 तथा मप्र चिकित्सक या चिकित्सा से संबंधी व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम 2008 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है। डॉ. सोनी तथा अस्पताल प्रबंधन ने इस आशय का एक ज्ञापन कलेक्टर डा. केडी त्रिपाठी को सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
Published on:
17 Jun 2023 11:28 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
