उमरिया

विधायक ने कहा- पानी का समझा महत्व, हर बूंद को सहेजने लोगों ने किया काम

जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह

less than 1 minute read
Jul 01, 2025
जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह

जल गंगा संवर्धन अभियान का समापन समारोह जिला पंचायत सभागार में विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से जल का संरक्षण हुआ है। आम जनों ने पानी के महत्व को समझते हुए जल की एक एक बूंद को सहेजने का काम किया है।


जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश शासन की मंशा अनुरूप प्रारंभ किए गए जल गंगा संवर्धन अभियान से नदी, तालाबों, कुओं, बावडियों का स्वरूप बदला है। तालाबों के आस पास श्रमदान करके सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया। छोटी छोटी जल संरचनाओं के जीर्णोद्धर के कार्य किए गए जो जल को बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि उमरिया जिले मे भी 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान का संचालन किया गया जिसका समापन 30 जून को हो रहा है। जल ही जीवन है, इसको संरक्षित करने का दायित्व हम सभी का है। अभियान के दौरान जिले भर में जल को संरक्षित करने का कार्य किया गया, जो सराहनीय रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में खंडवा जिले से आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला पंचायत सभागार में देखा एवं सुना गया।

Published on:
01 Jul 2025 04:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर