उमरिया

शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो

कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- समय-सीमा के भीतर प्राथमिकता के साथ निपटाए जाएं कार्य

less than 1 minute read
Jun 10, 2025
कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- समय-सीमा के भीतर प्राथमिकता के साथ निपटाए जाएं कार्य

कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में समय सीमा की साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों में रुचि लेते हुए समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने समग्र ई केवायसी, फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा की।


उन्होंने कहा कि इस कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित शिकायतों का शत प्रतिशत निराकरण किया जाए। मुख्यमंत्री निवास से प्राप्त आवेदनों, आयुक्त शहडोल संभाग कार्यालय से प्राप्त आवेदनों तथा जनसुनवाई न्यायालयीन प्रकरणों, मानवाधिकार के पत्रों, फैक्ट न्यूज आदि की समीक्षा करते हुए जिला प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में अनिवार्य रूप से करें।


बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, एसडीएम मानपुर टी आर नाग, एसडीएम पाली अंबिकेश प्रताप सिंह, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी सीईओ जनपद पंचायत करकेली सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।


नदियों के आस पास से अतिक्रमण हटाया जाए


कलेक्टर ने एसडीएम बांधवगढ पाली तथा मानपुर को निर्देश दिए हैं कि नदियों के आस पास हो रहे अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उसे तत्काल हटाने की कार्रवाई की जाए। इस कार्य को प्राथमिकता से किया जाए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।

Published on:
10 Jun 2025 04:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर