24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्होंने लड़ी थी लड़ाई, छुआ-छूत, भेदभाव और उपेक्षा के थे खिलाफ

कांग्रेस ने मनाई संविधान निर्माता की जयंती

2 min read
Google source verification
They fought the fight, were against untouchability, discrimination and neglect

They fought the fight, were against untouchability, discrimination and neglect

उमरिया. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 अप्रैल को कार्यक्रम कम नगर के गांधी चौक में डॉ. भीमराव अंबेडकर को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस मौके पर बाबा साहब के तैलचित्र पर माल्र्यापण कर उन्हे याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सदैव छुआ-छूत, भेदभाव और उपेक्षा के विरूद्ध लड़ाई लड़ी। उनका मानना था कि धर्म और आस्था एक व्यक्तिगत विषय है, राजनीति में इसका उपयोग कई प्रकार की विसंगतियों को जन्म दे सकता है। वे इस तरह की किसी भी कोशिश के सख्त खिलाफ थे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब लोकतांत्रिक समाजवाद के पक्षधर थे। उन्होंने समाज में समरसता लाने का प्रयास किया, जिसकी छवि भारत के संविधान मेें साफ दिखाई देती है जो प्रत्येक जाति और वर्ग को समान अधिकार देता है। अजय सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों मे डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को और मजबूती से स्थापित किये जाने की सख्त आवश्यकता है परंतु देश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार इसके विपरीत कार्य कर रही है।
विघटनकारी ताकतों का विरोध
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सरकार मे बैठे लोग मंहगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और सरकारी संपत्तियों को बेंचने जैसी समस्याओं से जनता का ध्यान हटाने के लिये देश का माहौल खराब कर लोगों को आपस मे लड़वा रहे हैं। सभी को मिल कर ऐसे षडय़ंत्र और विघटनकारी ताकतों का पुरजोर विरोध करना होगा। यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजली होगी। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, अशोक गौंटिया, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, युकां के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह, महिला जिलाध्यक्ष शकुंतला धुर्वे, सावित्री सिंह, मयंक सिंह, राहुलदेव सिंह, पीएन राव, रघुनाथ सोनी, उदयप्रताप सिंह, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह बघेल, नासिर अंसारी, रेखा मरावी, ओमप्रकाश सोनी, अयाज खान, रमेश रिछारिया, हर्ष सिंह, खुर्रम शहजादा, राजेश सिंह गहरवार, लल्ला चौधरी, श्यामकिशोर तिवारी, किशोर सिंह, विंधेश्वरी, अफजल खान, आरिफ खान, प्रेमलाल प्रजापति सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
वीरेन्द्र को दी श्रद्धांजली
जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष वीरेन्द्र बहादुर सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। तबियत खराब होने पर उन्हें जबलपुर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। खबर मिलते ही कांग्रेसजनो ने गांधी चौक उमरिया में दो मिनट का मौन रख कर उन्हे श्रद्धांजली दी तथा ईश्वर से उनकी आत्मशांति एवं परिजनो को यह कष्ट सहन करने की शक्ति हेतु प्रार्थना की।