26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोर काट ले गए बिजली सप्लाई तार, ठप हो गई बिजली व्यवस्था

जनसुनवाई में दूर-दराज से आए लोगों की कलेक्टर ने सुनी समस्या, कार्रवाई के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
जनसुनवाई में दूर-दराज से आए लोगों की कलेक्टर ने सुनी समस्या, कार्रवाई के दिए निर्देश

जनसुनवाई में दूर-दराज से आए लोगों की कलेक्टर ने सुनी समस्या, कार्रवाई के दिए निर्देश

साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले के दूर दराज से आये लोगों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों को संबंधित विभाग की ओर प्रेषित करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में राजेश पुरोहित, रमेश, गुलाबचंद अग्रवाल, राजकुमार विश्वकर्मा, सुरेश सिंह, उजरिया बाई सिंह, गोपाल पुरोहित, रामायण कुशवाहा, रामा प्रमाद निवासी चंदिया सहित अन्य ने बताया कि रामपुर पिपरिया सुरेश सिंह गोंड के खेत में एग्रीकल्चर का ट्रांसफार्मर एवं सप्लाई लाइन (तार) लगी थी। चोर 10 पोल का करीब आधा किलोमीटर लम्बा तार काट ले गए हैं। इस वजह से विद्युत व्यवस्था ठप हो गई है। चोरों पर कार्रवाई की मांग की गई है।


कल्याण बाई पति लालमणि सिंह ग्राम देवरी तहसील मानपुर ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए बताया कि पति लालमणि सिंह की 24 दिसंबर 2024 को तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। इसका आवेदन मानपुर लोक सेवा केंद्र में किया जा चुका है।
उपखंड अधिकारी मानपुर से अभी तक किसी भी प्रकार की सहायता राशि नहीं मिली है। उन्होंने सहायता राशि दिलाने की मांग की है। जनसुनवाई में बृजेन्द्र नाथ शुक्ला पिता विजय शंकर शुक्ला निवासी चंदिया वार्ड नंबर 01 ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी आराजी जमीन राजस्व रिकार्ड में दर्ज है। जहां कच्चा मकान बना हुआ है व पेड़ पौधे लगे हैं। कुछ लोग जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे हैं।उन्होंने कानूनी कार्रवाई की मांग की है।


जनसुनवाई में मनोज मिश्रा ग्राम दमोय ने राशन दुकान से राशन दिलाने, जगदीश पटेल ग्राम असोढ़ ने भूमियों का हिस्सा बांट कराने, अरविंद कुमार निगम ग्राम बड़छड़ ने भू राजस्व रिकार्ड में नाम सुधरवाने, नीलू साहू चंदिया ने राशन कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड बनाने, विजय कोल, नानबूंदी बसोर ग्राम सिगुडी ने वनाधिकार के तहत पट्टा दिये जान, सेवा चौधरी चंदिया ने अवैध निर्माण रोक लगाने संबंधी आवेदन दिया। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, सीईओ जनपद पंचायत करकेली हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारियों ने भी आम जनों की समस्याओं को सुना।