
Thieves raided three places in a single night, made away with gold and silver jewelery and cash worth lakhs
करकेली क्षेत्र में बीती रात तीन जगह चोरी की घटनाएं हुईं। करकेली नगर के हीरालाल कुशवाहा के घर में दो कमरों का ताला तोड़कर लगभग 2 लाख रुपए की चोरी की गई। घटना के संबंध में गृह स्वामी ने बताया कि हम दूसरे कमरे में सो रहे थे और दो कमरों में ताला लगा हुआ था। सुबह देखा कि सामने के दरवाजा की कुंडी कटी थी। इसी तरह दूसरे कमरे में भी पूरा सामान बिखरा पड़ा था। नौरोजाबाद थाना में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई।
हीरालाल कुशवाहा का कहना है सोने-चांदी के जेवर, बर्तन कपड़े सहित करीब दो लाख की चोरी हुई है। इसी तरह स्थानीय शिव मंदिर के पास संतोष गुप्ता के भवन में किराए से रह रहे पटवारी शिवम वर्मा के घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर व नगदी चोरों ने पार कर दी। फरियादी ने बताया कि लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान चोरी हुआ है। चोरी की सूचना थाना नौरोजाबाद में दी गई है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मौका पंचनामा बनाकर आगे की विवेचना शुरू कर दी है। तीसरी चोरी बस स्टैंड स्थित मोटर मैकेनिक में हुई। हालांकि यहां से ज्यादा सामान चोर नहीं ले जा पाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि करकेली में शराबियों व असामाजिक तत्वों का जमघट लगा रहता है। रात्रि के समय घर से निकलने में डर लगता है। करकेली में पुलिस सहायता केन्द्र तो बना है लेकिन सिर्फ दिखावे के लिए। वर्षों से यहां थाना की मांग की जा रही है। पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है।
इनका कहना है
चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई है। पुलिस बल भेजकर मौका मुआयना कराया गया और कार्रवाइ कीजा जारी है। सुरक्षा के नाम में लगातार यहां पेट्रोलियम या गश्ती की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अरुणा द्विवेदी, थाना प्रभारी नौरोजाबाद
Published on:
27 Nov 2023 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
