
To strengthen democracy, voters will have to press the EVM button
उमरिया. कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा कि हमारे भारत देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भी एक वोट देने का अधिकार है। इसी प्रकार हमारे भारत देश के कृषक, कोटवार, सिपाही, ग्रामीण मजदूर एवं अन्य नागरिकों को भी एक वोट डालने का अधिकार है। मतदाता जब तक ईवीएम का बटन नहीं दबाएंगे, तब तक कोई भी उम्मीदवार जीत नहीं सकता है। कमिश्नर शहडोल संभाग शुक्रवार को उमरिया जिले के ग्राम चिरूहला एवं करकेली में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। चिरूहला मेें उन्होंने कहा कि इस गांव के मतदाता अपने अधिकारों के प्रति काफी सजग हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में अगर इस गांव के मतदाता शत प्रतिशत मतदान करेंगे तो चिरूहला गांव नाम यहां के लोगों की जागरूकता के कारण सम्मान से लिया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि चिरूहला गांव के सभी मतदाता मतदान करें और प्रजातंत्र को सशक्त बनाने मे सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बैगा बहुल इस गांव में पिछले चुनाव में लगभग 94 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जो यहां के मतदाताओ की जागरूकता को प्रदर्शित करता है। मैं आज इस गांव के जागरूक मतदाताओं का अभिनंदन करने आया हूं। मतदाता जागरूक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ए.डी.जी दिनेश चन्द्र सागर ने कहा कि मतदान करने का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकार है। सभी मतदाताअंों को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यपम से मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। कमिश्नर ने मतदाताओं का अभिनंदन किया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती इला तिवारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Published on:
16 Sept 2023 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
