
Women and daughters will play an important role in increasing the voting percentage
अधिक मतदान होना भारतीय संविधान तथा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की आस्था का प्रतीक है। भरेवा गांव उमरिया जिले के सबसे शिक्षित क्षेत्र के रूप में पहचान रखता है। फिर भी भरेवा ग्राम का विगत निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत कम रहा है। इसके कारण भी हो सकते हैं, लेकिन विधानसभा निर्वाचन 2023 में पूरे जिले में मतदान के लिए उत्साह का वातावरण है। भरेवा ग्राम के मतदाता भी भारी संख्या में मतदान करके अपनी जागरूकता का परिचय देंगे। यह विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेेश कुमार वैद्य ने भरेवा हायर सेकेण्डरी मैदान में आयोजित मतदाता जागरूकता मेगा शिविर को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
इस अवसर पर तथा ग्राम भरेवा, पडखुरी के मतदाता उपस्थित रहे। इस दौरान रंगोली, गीत संगीत, आदिवासी लोक नत्य तथा स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत तथा मतदाता जागरूकता गीतों की प्रस्तुति दी। सी ईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि भरेवा जिले का दूरस्थ अंचल है। यहां श्रमिकों का पलायन तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी बाहर पढऩे जाते हैं। ऐसे एक मतदाता की जानकारी संकलित की गई है। उनसे बीएलओ और परिवारजन दीपावली के अवसर पर घर आने तथा लोकतंत्र के महापर्व 17 नववंर को होने वाले मतदान के महायज्ञ में मतदान की एक आहूति देने को कहें। इस कार्य में महिलाओं तथा बेटियों की अग्रणी भूमिका रहेगी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर, सीएमएचओ, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, जिला समन्वयक एनआरएलएम, नोडल अधिकारी स्वीप सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर ट्रेनर संजय पांडे ने किया।
Published on:
08 Nov 2023 03:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउमरिया
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
