2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाइफ संग गलत काम करने वाला शख्स

अपनी ही वाइफ के साथ यह शख्स कुछ ऎसा करता था कि बताते हुए भी शर्म आ जाए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Super Admin

Jan 16, 2015

जयपुर। अपनी ही वाइफ के साथ यह शख्स कुछ ऎसा करता था कि बताते हुए भी शर्म आ जाए। और इस वाइफ की भी हिम्मत देखिए कि व ह सब कुछ अपने दिल पर पत्थर रखकर सहती रहती और उफ तक नहीं करती थी।

आपको बता दें कि यह शख्स असल में अपनी इस वाइफ से बहुत प्यार करता था और उसकी हर ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश किया करता था। यह सब तो दिन भर चलता रहता और वाइफ के लिए यह समय काफी अच्छा रहता था।

लेकिन एक बार जैसे ही रात होती तो न जाने इस शख्स को क्या हो जाता था और वह अपनी वाइफ को मारने पीटने लगता। एक बार जब इस शख्स को नींद आ जाती तो वह अपनी उस पत्नी के धक्के मारता और उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर देता था।

लेकिन, पत्नी ने कभी भी अपने पति के इस व्यवहार पर आपत्ती नहीं जताई। वह अपने पति की हरकतों से वाकिफ थी और मजबूर भी थी। इस कारण यह था कि उसका पति एक गंभीर बीमारी का शिकार था और वह उससे बहुत प्यार करती थी। इस गंभीर दुर्लभ बीमारी के कारण आदमी नींद आने पर ही अपना रंग बदलता है।

इस बीमारी का नाम रैपिड आई मूवमेंट बीहेवियर डिसऑर्डर है। इस बीमारी में सोता हुआ शख्स डरावने सपने देखता है। नींद में उसे पता नहीं चल पाता है कि वो क्या कर रहा है और वो इतना उग्र होकर खतरनाक हरकतें करने लगता है। लेकिन, अब इस शख्स ने अपने पत्नी पर हो अत्याचार पर रोक के लिए खुद को बांधकर सोना शुरू कर दिया है। साथ ही यह अपना इलाज भी करा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही उसे इस बीमारी से छुटकारा मिल जाएगा और पत्नी को भी खुशी मिल जाएगी।