
जयपुर। कफलिंक्स की डिजाइंस में इन दिनों काफी चेंजेज देखने को मिल रहे हैं।
सेमीप्रिशियस स्टोन से बने कफलिंक्स की डिमांड देखी जा रही है। डायमंड के डिजाइनर कफलिंक्स भी पसंद किए जा रहे हैं।
मार्केट में इनकी अच्छी खासी रेंज देखी जा सकती है। जिस तरह इस समय फ्यूजन ज्वैलरी का क्रेज है, उसी तर्ज पर कफलिंक्स में भी फ्यूजन देखने को मिल रहा है।
इसके तहत डिफरेंट सेमीप्रिशियस स्टोन्स का यूज किया जा रहा है, जिससे इनकी डिजाइन पहले से ज्यादा रिच नजर आती है। इनमें सिल्वर और गोल्ड प्लेटेड कफलिंक्स की भी डिमांड है।
रॉयल लुक के लिए बॉयज इन्हें लाइक कर रहे है। उधर, जेम्स स्टोन के कफलिंक्स की भी मांग है। प्राइस कम होने से इन्हें ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
