बदलते वक्त के साथ ही घर की डिजाइन में भी खासा चेंज होने लगता है। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और पैटर्न को फॉलो करने की ख्वाहिश सबकी होती है। इस बीच कई सवाल हमारे सामने आ जाते हैं, जैसे- कौन-सा स्टाइल या फिर पैटर्न चूज करें, दीवार को किस कलर से पेंट करवाया जाए, जो ज्यादा आकर्षक लगे, कैसा फर्नीचर बनवाएं? एेसे में यदि आप घर को रिनोवेट या नया बनाने की सोच रहे हैं, तो लेटेस्ट हाउस प्लान्स पर गौर फरमाइए। शहर के इंटीरियर डिजाइनर्स की मानें, तो इन दिनों शहर में मॉडर्न हाउस डिजाइन काफी पसंद की जा रही हैं। इसके अलावा कंटेम्परेरी और यूरोपियन हाउस पैटर्न को भी पसंद किया जा रहा है। शहर में पॉपुलर होते होम प्लान्स पर एक नजर-