27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खिलाड़ी ने निकाली थी युवराज सिंह की बारात, देखें वीडियो

आठ साल पहले आज ही के दिन इंग्लैण्ड के बल्लेबाज दिमित्र मैस्करेनहास ने युवराज सिंह के एक ही ओवर में पांच छक्के लगाए थे

2 min read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Sep 06, 2015

yuvraj

yuvraj

नई दिल्ली। आठ साल
पहले आज ही के दिन इंग्लैण्ड के बल्लेबाज दिमित्र मैस्करेनहास ने टीम इंडिया के ऑल
राउंडर युवराज सिंह की धज्जियां उड़ा दी थी। दिमित्रि ने युवराज सिंह के एक ही ओवर
में पांच छक्के
लगाए थे।

दिमित्रि ने यह कारनामा ओवल के मैदान पर किया था।
उस वक्त भारत और इंग्लैण्ड के बीच नेटवेस्ट सीरीज चल रही थी। छठे वनडे में
श्रीलंकाई मूल के इंग्लिश बल्लेबाज दिमित्रि ने 50 वें ओवर में पांच छक्के लगाए थे।
इंग्लैण्ड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले चार ओवर में
ही इंग्लैण्ड ने 20 के स्कोर पर दो विकेट खो दिए। इयान बेल ने शानदार बल्लेबाजी का
मुजायरा पेश किया। उन्होंने 49 रन बनाए। लेकिन इंग्लैण्ड का स्कोर जब 79 था जब इयान
बेल पवैलियन लौट गए। कुल स्कोर में चार रन ही जुड़ पाए थे कि पॉल कॉलिंगवुड का
विकेट चला गया।



इसके बाद केविन पीटरसन और ओवैस शाह के बीच 54 रन की
साझेदारी हुई। 31 वें ओवर में केविन पीटरसन आउट हो गए। उस वक्त इंग्लैण्ड का स्कोर
5 विकेट के नुकसान पर 137 रन था। शाह क्रीज पर टिके रहे। उन्होंने ल्यूक राइट के
साथ मिलकर 106 रनों की साझेदारी की। 45 वें ओवर में शाह पवैलियन लौटे। उन्होंने 50
रन बनाए। जब इंग्लैण्ड का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 243 रन था तभी मैस्करेनहास
बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने बहुत धीमी शुरूआत की। मैस्करेनहास ने पहली 9 गेंदों
में सिर्फ 6 रन बनाए

कप्तान राहुल द्रविड़ ने पहली पारी के आखिरी ओवर के
लिए युवराज सिंह को गेंद थमाई। युवराज सिंह की पहली गेंद पर दिमित्री ने शानदार शॉट
लगाया। गेंद सीधे पीयूष चावला के हाथों में गई। लेकिन कैच पकड़ते वक्त पीयूष चावला
ने बाउंड्री को टच कर लिया। इसके बाद मैस्करेनहास ने पांच गेंदों पर लगातार पांच
छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें

image