
भारत में गूगल नौकरी के लिए सबसे आकर्षक कंपनी है, एेसा मानव संसाधन कंसल्टेंसी फर्म रैंडस्टेड का कहना है। गूगल के बाद सोनी का नाम है।
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट इंडिया लगातार चौथे साल पहले नंबर पर है। माइक्रोसॉफ्ट को अब हॉल ऑफ फेम कैटगरी में रखा गया है। मैन्यूफेक्चरिंग में टाटा स्टील, एफएमसीजी में प्रॉक्टर एंड गैंबल और ऑटोमोबाइल में होंडा शीर्ष पर है।
इस सूची में कॉग्निजेंट, एचपी, एचपीसीएल, आईबीएम, इंफोसिस, लार्सन एंड टूब्रो, ओएनजीसी, सैमसंग, एसबीआई, टीसीएस, टाटा मोटर्स, टोयोटा और विप्रो शामिल है। सर्वे में करीब 8500 लोगों से बातचीत की गई जबकि वैश्विक स्तर पर 23 देशों के 2 लाख से ज्यादा लोगों को सर्वे में शामिल किया गया।
कंपनियों को सैलरी, जॉब सिक्योरिटी,काम और जिंदगी के बीच संतुलन, काम का माहौल और कंपनी की वित्तीय स्थिति के बारे में सर्वे में पूछा गया था।
वहीं, सर्वे में ये बात भी सामने आई कि अधिकतर लोग नौकरी ढूंढ़ने के लिए सोशल साइट्स का सहारा ले रहे हैं।
Published on:
27 Apr 2015 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
