
जयपुर। ऑफिस के लिए जाते समय ड्रेस के चुनाव के प्रति सजग रहना चाहिए। ये काफी अहम होता है। थोड़ी सी सजगता और अपनी ड्रेस के प्रति कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपनी छवि बेहतर बना सकते हैं। प्रोफेशनल लाइफ में यूं तो आपकी वर्किग ही सबसे अधिक मायने रखती है।
हालांकि इसके अलावा भी कुछ ऎसी बातें होती हैं, जो प्रोफेशनल लाइफ के लिए बहुत जरूरी होती हैं और इनका संबंध भी आपके प्रमोशन से होता है। इन्हीं में से एक है ऑफिस में आपका ड्रेसिंग सेंस।
अगर आप सलीकेदार ढंग से अपनी डे्रस का चुनाव करते हैं, तो इसका एक सकारात्मक संदेश जाता है। साथ ही आपकी छवि अपने काम के प्रति जिम्मेदार प्रोफेशनल की बनती है। आइए जानते हैं ऑफिस ड्रेसिंग सेंस के बारे में जरूरी ऎसी ही कुछ बातों के बारे में, जो काफी मायने रखती हैं।
आपका ड्रेसिंग सेंस न केवल आपके कलीग्स को तारीफ के लिए मजबूर करता है, बल्कि इसकी खबर आपके बॉस और यहां तक मैनेजमेंट तक को होती है। ड्रेसिंग सेंस बेहतर करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानें इस बारे में-
-मटीरियल मैटर्स-
बढिया मटीरियल्स वाली ड्रेस का चुनाव करें। इन दिनों लिनन और सिफन मटीरियल्स चलन में हैं। ये काफी सूट भी करते हैं और इनमें कंफर्ट लेवल भी बना रहता है। फैशन एक्सपर्ट की मानें, तो फैशन में कंफर्ट लेवल हो तो ज्यादा बेहतर रहता है।
-सलीकेदार दिखें-
बढिया ड्रेस पहनना, हर दिन कुछ नया करना, ड्रेसिंग में प्रयोग करना आपको भाता है, तो ये अच्छी बात है। लेकिन यह प्रयोग ऑफिस के लिहाज से ध्यान में रखकर किया जाना बेहतर होगा। अधिक फैशनेबल रहने की ख्वाहिश आपकी इमेज पर असर डाल सकती है। अच्छी ड्रेस पहनना और उन्हें सलीके से कैरी करना, दोनों अलग-अलग बातें हैं। यह बात हमेशा ध्यान में रखें कि ऑफिस में सलीका बेहद जरूरी है। इसलिए ऎसी ड्रेसेज से परहेज करें, जिसमें आपका बदन दिखता हो।
-एथलेटिक्स ऑफिस में-
आज के कॉरपोरेट वल्र्ड में ऎसी कई कंपनियां हैं, जहां एम्प्लॉयीज की फिटनेस को लेकर कई इंतजाम होते हैं। ऑफिस में जिम और स्पोर्ट्स का पूरा बंदोबस्त होता है। यदि आपके ऑफिस में भी ऎसा कुछ है और आप इसमें हिस्सा लेते हैं, तो यहां भी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है। मसलन, ऑफिस के लिए घर से निकलने से पहले कैजुअल ड्रेस ही पहनें। एथलेटिक वियर पहनने से बचें। अन्यथा ऎसा लगेगा जैसे कि आप ऑफिस नहीं, बल्कि किसी एथलेटिक इवेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
-टी-शर्ट हो सिंपल व सोबर-
ऑफिस में टी-शर्ट वैसे भी ज्यादा सूट नहीं करती है। हालांकि अगर वो सिम्पल और सोबर हो, तो फिर आप उसे कैरी कर सकते हैं। कुछ लोग ऎसे टीशर्ट पहनकर ऑफिस आ जाते हैं, जिनमें अजीबोगरीब स्लोगन और ऊटपटांग संदेश लिखे हुए होते हैं। यदि आप भी ऎसे टीशर्ट पसंद करते हैं, तो इनसे परहेज करें।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
