27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 WC: अब तक न्यूजीलैंड हम पर पड़ा है भारी, 4 बार भारत हुआ चित

05 T-20 मैच खेले हैं अब तक दोनों टीमों ने, एक बार भी भारत को जीत नहीं मिली, एक मैच रद्द रहा

2 min read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Mar 15, 2016

virat kohli

virat kohli

नागपुर। एशियन चैम्पियन, जबरदस्त फॉर्म और खिताबी दावेदार भारतीय क्रिकेट टीम अपनी जमीन पर हो रहे आईसीसी ट्वंटी-20 विश्व कप में मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विजयी आगाज करने के लक्ष्य के साथ उतरेगी।टूर्नामेंट में उतर रही भारतीय टीम फिलहाल आईसीसी ट्वंटी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर है और उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। विश्व कप के पहले संस्करण की विजेता भारतीय टीम का नेतृत्व इस बार भी महेन्द्र सिंह धोनी कर रहे हैं। धोनी के अनुभव को देखते हुए उनसे एक बार फिर उम्मीद की जा रही है कि वे देशवासियों को 2011 वनडे विश्व कप की तरह ही खिताबी जीत का जश्न मनाने का मौका देंगे।

अब तक न्यूजीलैंड हम पर भारी
05 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं अब तक दोनों टीमों ने, एक बार भी भारत को जीत नहीं मिली। एक मैच रद्द रहा

2007- टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड दस रन से जीता
2009- क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड 7 विकेट से जीता
2009- वेलिंगटन में न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता
2012- न्यूजीलैंड 1 रन से विजयी


01 ही ट्वंटी-20 खेला है दोनों टीमों ने भारतीय धरती पर, जिसे मेजबान ने एक रन से गंवाया था
02 ही खिलाड़ी हैं मौजूदा टीम में जो न्यूजीलैंड के खिलाफ चारों मैचों में खेले हैं, युवराज व धोनी
70 रन बनाए हैं अब तक विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले एकमात्र मुकाबले में


भारत का दावा सबसे मजबूत
टीम इंडिया विश्व कप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है और यह एेसे ही नहीं कहा जा रहा है बल्कि पिछले एक साल में उसके ट्वंटी-20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण यह दावा किया गया है। भारत ने जनवरी 2014 से अब तक खेले 18 ट्वंटी-20 मैचों में से 13 में जीत दर्ज की है, जबकि पांच मुकाबले गंवाए हैं। वह इस मामले में शीर्ष पर है, जबकि न्यूजीलैंड ने इस दौरान 17 में से 10 मैच जीते हैं। एेसे ही दक्षिण अफ्रीका ने 20 में से 11, ऑस्ट्रेलिया ने 17 में से 9, वेस्टइंडीज ने 18 में से 9, श्रीलंका ने 19 में से 9, इंग्लैंड ने 18 में से 7, जबकि पाकिस्तान ने 18 में से महज छह मुकाबले जीते हैं।

पिच रिपोर्ट
मैच से एक दिन पहले बादल घिरे हुए थे, लेकिन मौसम विभाग की
माने तो मंगलवार को बारिश की संभावना कम है। पिच थोड़ी सूखी है इसलिए गेंद
बल्ले पर थोड़ा रुक कर आ सकती है।

ये भी पढ़ें

image