11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप जानते हैं,  किसकी है मंगल ग्रह पर न्यूक्लियर रिएक्टर स्थापित करने की तैयारी

मंगल ग्रह पर मानव जीवन संभव है या नहीं मिशन पर दुनिया के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं। दूसरी तरफ वैज्ञानिकों की एक टीम ने वहां पर बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए न्यूक्लियर रिएक्टर स्थापित की योजना पर काम शुरू कर चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dhirendra Kumar Mishra

Jul 14, 2017

nasa project to established nuclear plan on mars

nasa project to established nuclear plan on mars

अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो जल्द ही मंगल ग्रह पर इंसान बसने लगेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा ने वहां पर एक छोटा-सा न्यूक्लियर रिएक्टर विकसित करने की कोशिश में जुट गया है। गर यह कोशिश सफल रहती है तो मंगल पर जीवन बसाने की दिशा में आखिरी तकनीकी बाधा भी खत्म हो जाएगी।



नासा करेगा न्यूक्लियर रिएक्टर स्थापित
मंगल पर पानी की खोज होने के बाद अंतरिक्ष वैज्ञानिकों का सबसे प्रमुख मकसद वहां ऊर्जा पैदा करना है। नासा अपने 'किलोपावर प्रोजेक्ट के तहत साढ़े छह फीट ऊंचे रिएक्टर्स की जांच कर रहा है। पिछले ३ सालों की मेहनत के बाद इसे अब जाकर विकसित कि या जा सका है। ये रिएक्टर्स सितंबर से काम करना शुरू कर देंगे।



81 करोड़ रुपए की परियोजना
अगर ये रिएक्टर्स डिजाइनिंग और प्रदर्शन की जांच में पूरी तरह सफल पाए जाते हैं तो नासा इसका अगला परीक्षण मंगल ग्रह पर करेगा। 81 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की इस परियोजना को अमरीका का ऊर्जा विभाग और नासा का ग्लेन रिसर्च सेंटर साथ मिलकर अंजाम दे रहे हैं।


आठ लोगों के लिए 4 रिएक्टर्स की जरूरत
मंगल ग्रह पर मानव अभियान भेजने के लिए लगभग 40 किलोवॉट ऊर्जा की जरूरत पड़ती है। यह ऊर्जा धरती पर 8 घंटों की एनर्जी की खपत के बराबर है। इस ऊर्जा की जरूरत वहां ईंधन, हवा और पानी पैदा करने में होगी। साथ ही, उपकरणों में इस्तेमाल होने वाली बैट्री को रिचार्ज करने के लिए भी वहां इसी ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा। हर एक रिएक्टर 10 किलोवॉट ऊर्जा का उत्पादन करने में सक्षम होगा। इसका सीधा मतलब यह है कि मंगल पर 8 लोगों की एक कॉलोनी के लिए 4 रिएक्टर्स की जरूरत पड़ेगी।