स्किन केयर रूटीन में क्लींजिंग जरूर करना चाहिए। इससे स्किन साफ हो जाती है। वरना त्वचा पर मैल गंदगी जमा होने से मुहांसे होने लगते हैं और स्किन टोन बदल जाता है। बाजार से जो क्लींजर आप लाती हैं, उनमें केमिकल होता है। इससे नुकसान भी हो सकता है। बेहतर यही है कि होममेड नेचरल क्लींजर यूज करें।