
ओडिशा बोर्ड ने मैट्रिक यानी 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा फरवरी-मार्च के महीने में आयोजित की थी।
बोर्ड ने बताया था कि इस वर्ष आयोजित परीक्षा में कुल छह लाख अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। परीक्षा में शामिल छात्र अपना परीक्षा परिणाम एडमिट कार्ड/हॉल टिकट में अंकित रॉल नंबर को डालकर प्राप्त कर सकते हैं। रेगुलर, एक्स रेगुलर और मध्यमा के तीन अलग-अलग स्ट्रीम में आयोजित बोर्ड की यह परीक्षा लगभग एक पखवाड़े तक चली।
राज्य के 3000 परीक्षा केन्द्रों पर दसवीं की परीक्षा आयोजित की गयी थी वहीं बोर्ड द्वारा नियुक्त लगभग 16000 शिक्षकों ने 70 केन्द्रों पर आंसर शीट का मूल्यांकन महज दस दिनों में पूरा किया था। http://orissaresults.nic.in/madhyama2015in.htm
Published on:
07 May 2015 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
