
लॉस एंजेलिस। दिवंगत हॉलीवुड अभिनेता पॉल वॉकर की बेटी मेडो ने अपने पिता की आखिरी
फिल्म "फ्यूरियस 7" के कलाकारों के साथ समय बिताया। उन्होंने टीम के साथ जमकर मस्ती
की और फोटो भी सोशल साइट पर पोस्ट की।
16 वर्षीया
मेडो ने "फ्यूरियस 7" के प्रीमियर के दौरान खिंचवाई एक फोटो इंस्टाग्राम
वेबसाइट पर पोस्ट की। इसमें उनके साथ फिल्म के अभिनेता विन डीजल और अभिनेत्री एल्सा
पातकी नजर आ रही हैं। तस्वीर में मेडो एक सोफे पर पताकी और डीजल के साथ बैठी
हुई हैं।
"फास्ट एंड फ्यूरियस" फ्रेंचाइजी की शुरूआत से ही पॉल वॉकर इसका हिस्सा
थे। उनकी 30 नवंबर 2013 को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। उनके जाने के बाद फिल्म
में उनके अधूरे काम को डिजिटल तकनीक और स्टैंड-इन के जरिए पूरा किया गया।
Published on:
12 Apr 2015 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
