नई दिल्ली। हाल ही में टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह शादी के बाद अब रोहित शर्मा भी शादी की तैयारियों में लगे हैं। रोहित अपनी मगंतेर रितिका साजदेह से 13 दिसंबर 2015 को शादी करेंगे। रोहित के यहां शादी की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। रोहित चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी उनकी शादी में आएं। भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसद भवन में मुलाकात की और उन्हें अपनी शादी का न्यौता दिया।