हालांकि आरपीजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका ने साफ किया कि आईपीएल टीम के वे अकेले मालिक है और इसमें गांगुली की कोई हिस्सेदारी नहीं। उन्होंने कहाकि यह तय है कि इसमें सौरव की हिस्सेदारी नहीं है। इसका शत प्रतिशत स्वामित्व मेरे पास है और यह मेरी और मेरी कंपनी की टीम है। आईएसएल के दौरान मैंने गांगुली से इस बारे में बात की थी तब उसने इस बारे में कुछ नहीं कहा था। उन्होंने बताया कि वे शुरु से आईपीएल टीम खरीदना चाहते थे। गोयनका ने कहा, मैं कोलकाता टीम खरीदना चाहता था लेकिन शाहरूख खान ने हमें पीछे छोड़ दिया।