
एडसिल इंडिया लिमिटेड ने रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है। इन पदों की कुल संख्या 33 हैं, जिसमें सलाहकार के 13 पद और डाटा एंट्री ऑफिसर के 20 पद शामिल हैं।
पदों को भरने की शैक्षिक योग्यता के तहत उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री का होना अनिवार्य है। शैक्षिक योग्यता के अलावा पदों से संबंधित अनुभव को अलग-अलग निर्धारित किया गया है। विज्ञापित पदों पर सलाहकार के लिए अधिकतम आयु 68 और डीईओ के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 01 अप्रैल, 2015 से मान्य होगी।
डाटा एंट्री ऑफिसर व सलाहकार के पदों पर चुने गए आवेदकों को क्रमशः 16,000 रुपये और 25,000 रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा। विज्ञप्ति में प्रकाशित पदों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक व योग्य आवेदक संबंधित वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन को पूर्ण करें व भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
ऑनलाइन आवदेन करने की अंतिम तिथि 05 मई, 2015 निर्धारित की गई है। इन पदों पर चयन दक्षता परीक्षा के अलावा साक्षात्कार में आवेदकों के प्रदर्शन को देखते हुए किया जाएगा। आवेदकों का अंतिम चयन मेरिट के आधार पर होगा। अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Published on:
21 Apr 2015 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
