नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने मुख्य कोच कुंबले से विवाद के बाद पहली बार नए कोच के चयन पर चुप्पी तोड़ी है। कोहली ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आग्रह पर ही वे नए कोच के चयन पर अपनी कोई राय देंगे। कोहली ने यह बात शुक्रवार को वेस्टंइंडीज में मीडिया से बात करते हुए कही। बता दें कि हाल ही में रवि शास्त्री ने भारतीय टीम के कोच के लिए आवेदन किया है। रवि शास्त्री को कोहली का पसंदीदा माना जाता है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नए कोच के रूप में शास्त्री कोहली की पसंद हो सकते हैं।