
Donald Trump
नई
दिल्ली। महिलाओं पर अपने
विवादित बयानों को लेकर हमेशा
चर्चा में रहने वाले अमेरिकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
ने इसबार फ्रांस की फर्स्ट
लेडी ब्रिजीट मैक्रों पर अजीबो
गरीब टिप्पणी की है। ट्रंप
ने अपने समकक्ष इमैनुअल मैक्रों
की पत्नी ब्रिजीट से कहा कि,
क्या
आप जानती हैं कि आपकी शेप कितनी
बेहतरीन है,
लेकिन
ब्रिजीट ने इसका कोई जवाब नहीं
दिया।
Here's that awkward handshake between Trump and France's Brigitte Macron. pic.twitter.com/5Ci6lAWuV6
— Meg Wagner (@megwagner) July 13, 2017
Here's that awkward handshake between Trump and France's Brigitte Macron. pic.twitter.com/5Ci6lAWuV6
सबके
सामने की ब्रिजीट के फीगर की
तरीफ
मीडिया
रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस
दौरे पर गए डोनाल्ड ट्रंप अपने
समकक्ष इमैनुअल मैक्रों के
साथ द्विपक्षीय वार्ता करने
पहुंचे थे। इस दौरान इमैनुअल
और ब्रिजीट ने ट्रंप और मेलानिया
का स्वागत किया। इसी स्थान
पर ब्रिजीट से मिलते हुए ट्रंप
ने उनके फिगर की तारीफ करनी
शुरु कर दी। ट्रंप ने कहा कि
क्या आप जानती हैं कि आपकी शेप
कितनी बेहतरीन है। ब्रिजीट
ने जब कोई जवाब नहीं दिया तो
ट्रंप ने फिर उन्हें ब्यूटीफूल
कहकर संबोधित किया हालांकि
जिस वक्त ट्रंप फ्रांस की
फर्स्ट लेडी के तरीफ की पुल
बांध रहे थे उनकी पत्नी मेलानिया
भी उनके पास ही खड़ी थीं।
Video of the bizarre moment when President @realDonaldTrump called me over during his call with Taoiseach @campaignforLeo Varadkar. @rtenewspic.twitter.com/TMl2SFQaji
— Caitriona Perry (@CaitrionaPerry) June 27, 2017
Video of the bizarre moment when President @realDonaldTrump called me over during his call with Taoiseach @campaignforLeo Varadkar. @rtenewspic.twitter.com/TMl2SFQaji
महिला
पत्रकार की मुस्कान पर हुए
थे मोहित
अभी
हाल ही में व्हाइट हाउस के ओवल
ऑफिस में मीडिया से बातचीत
के दौरान भी ट्रंप ने एक महिला
पत्रकार को अपने पास बुलाकर
उसकी तारीफ करते देखे गए थे।
ट्रंप ने महिला पत्रकार आयरिश
को अपने पास बुलाकर कहा था कि
आपकी मुस्कान अच्छी है,
इसलिए मुझे
यकीन है कि वह अपने साथियों
के साथ भी अच्छा व्यवहार करती
होंगी।
Published on:
14 Jul 2017 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
